watch-tv

बहादुरके टैक्सटाइल एंड निटवेयर्स एसोसिएशन का डेलीगेशन सीपी और निगम कमिश्नर से मिला

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

सांसद अरोड़ा ‘एक्शन मोड’ में, उनकी पहल पर बहादुरके रोड की समस्याएं हल कराएंगे अफसर

लुधियाना/यूटर्न/2 सितंबर। टैक्सटाइल इंडस्ट्री का हब बहादुरके रोड समस्याओं से घिरा है। महानगर में तीन विधायकों के हल्कों में लगते इस एरिया की हालत ना सुधरने पर मजबूरन यहां के टैक्सटाइल उद्यमियों ने राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा को आमंत्रित किया। फिर सिलसिलेवार अपनी तमाम समस्याएं रखी थीं।

गौरतलब है कि सांसद अरोड़ा ने तत्काल प्रभाव से पहल करते हुए संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों से उनकी मीटिंग तय करा दी थीं। उनकी पहल पर बहादुरके टैक्सटाइल एंड निटवेयर्स एसोसिएशन का डेलीगेशन सोमवार को क्रमवार पुलिस कमिश्नर कुलदीप चहल और नगर निगम कमिश्नर संदीप ऋषि से मिला। इस डेलीगेशन में एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी सुभाष सैनी, ट्रेजरार मुनीष गोयल के साथ ही अन्य डाइंग यूनिटों के मालिक बृजमोहन टिम्मा और भूपिंदर सिंह किंटी ठुकराल की खास मौजूदगी रही।

सीपी को बताई कानून-व्यवस्था की समस्या :

उन्होंने बताया कि सीपी चहल को मांगपत्र सौंपने के साथ उनके सामने बहादुरके रोड पर अपराधिक घटनाओं का मामला प्रमुखता से रखा। साथ ही इलाके में एक पुलिस चौकी स्थापित करने की मांग रखी। उद्यमियों के मुताबिक सीपी चहल ने पूरी गंभीरता से उनकी समस्याएं सुनने के बाद वहां पुलिस गश्त बढ़ाने की बात कही। साथ ही पुलिस चौकी बनाने के मामले में गंभीरता से विचार करने का आश्वासन भी दिया।

निगम कमिश्नर 9 सितंबर को दौरा करेंगे :

उद्यमियों ने उत्साहित होकर बताया कि निगम कमिश्नर संदीप ऋषि से मुलाकात काफी सकारात्मक रही। मांगपत्र सौंपने के अलावा उनसे बहादुरके रोड पर सीवरेज, सफाई व्यवस्था, सड़कों आदि की समस्याओं पर चर्चा की गई। निगम कमिश्नर से गंभीरता से सुनवाई करते हुए सभी प्रमुख समस्याएं हल कराने का वादा किया। साथ ही 9 सितंबर को इलाके का दौरा कर जमीनी हकीकत जानने की बात भी कही। उद्यमियों ने इन सार्थक प्रयासों के लिए सांसद संजीव अरोड़ा का आभार भी व्यक्त् किया।

———–

Leave a Comment