किसानों को धमकाने, उनकी धरपकड़ पर बोले दीपइंदर ढिल्लों 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

कहा :  केंद्र सरकार की तरह किसान विरोधी साबित हुई आप सरकार

 

डेराबस्सी 06 March:  हलका कांग्रेस इंचार्ज दीपइंदर ढिल्लों ने कहा कि भगवंत मान की ‘आप’ सरकार ने पंजाब को एक पुलिसिया स्टेट बनाकर रख दिया है। यहां किसी को बोलने का हक नहीं, धरना प्रदर्शन करने का हक नहीं और यदि वह सरकार की नीतियों से सहमत न होकर अपनी जायज मांगों के लिए संघर्ष पर अडिग हो तो उसे उठाकर जबरन हिरासत में ले लिया जाता है, उस पर झूठे मुकदमे दर्ज कर दिए जाते हैं और हर तरह से उसे प्रताड़ित किया जाता है। किसान जत्थेबंदियों को धमकाने, उनके नेताओं को हिरासत में लेने की ढिल्लों ने कड़ी निंदा की है।

 

ढिल्लों ने कहा कि दिल्ली में हार के बाद आम आदमी पार्टी और उसके नेता अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं। संयुक्त किसान मोर्चा के साथ हुई बैठक से साफ जाहिर होता है पंजाब में आम आदमी पार्टी सरकार ने भी भाजपा की केंद्र सरकार का रवैया अपना लिया है। वह भी भाजपा सरकार की तरह किसान विरोधी सरकार साबित हो रही है। ढिल्लों ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवत सिंह मान द्वारा किसानों को धमकाने, चेतावनी देने और उनके नेताओं की धरने से पहले धरपकड़ की कड़े शब्दों में निंदा की है। दीपइंद्र सिंह ढिल्लों ने कहा कि किसानों की बैठक में जिस तरह मुख्यमंत्री अपना आपा खोकर किसानों को धमका रहे हैं और उन्हें चेतावनी यह दे रहे हैं कि जो करना हो कर लो, यह एक मुख्यमंत्री का व्यवहार और उसकी भाषा कतई नहीं हो सकती। वे दिल्ली में हार के बाद बौखला गए हैं। इससे आम आदमी पार्टी की सरकार का किसान विरोधी रवैया साफ जाहिर होता है। इतना ही नहीं, धमकियां व चेतावनी देने के बाद उसी रात से उन्होंने किसान जत्थेबंदियों के नेताओं को पुलिस की मदद से हिरासत में लेना भी शुरू कर दिया ताकि किसान अपनी जायज मांगों के लिए धरना प्रदर्शन न कर सके। भगवान मान द्वारा किसानों की मांगे तो क्या माननी थी बल्कि उन्हें धरना प्रदर्शन करने से जबरन रोकने की पंजाब भर में की जा रही कार्रवाई और भी निंदनीय है। उन्होंने कहा कि वे और उनकी कांग्रेस पार्टी इस संघर्ष में भी हमेशा की तरह किसानों के साथ है और डटकर उनका समर्थन करती है।

ढिल्लों ने आम आदमी पार्टी सरकार के फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि धरने-प्रदर्शनों से बनी सरकार को आज लोगों के हित में संघर्ष पसंद नहीं है और संघर्ष को रोकने के लिए किसान नेताओं को गिरफ्तार कर पुलिस थानों में रखा जा रहा है, जो बेहद निंदनीय है। उन्होंने यह भी कहा कि किसान लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन पंजाब सरकार ने किसानों की मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया और अब जब किसानों ने 5 मार्च को पक्के मोर्चे का ऐलान किया है तो पंजाब सरकार ने किसानों को थाने में बंद करना शुरू कर दिया है, जिससे आम आदमी पार्टी का किसान विरोधी चेहरा बेनकाब हो गया है।

Leave a Comment