लुधियाना में टफबुल बैटरी के निर्माता दीपक इंटरनेशनल को ईईपीसी इंडिया से मिला अवॉर्ड

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने विशेष सम्मान से नवाजा कंपनी के डायरेक्टर अरमान रांगड़ को

लुधियाना 19 फरवरी। नई दिल्ली में 54वें ईईपीसी इंडिया अवॉर्ड समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान टफबुल बैटरी के निर्माता दीपक इंटरनेशनल के डायरेक्टर अरमान रांगड़ को अवॉर्ड से नवाजा गया।

यहां काबिलेजिक्र है कि दीपक इंटरनेशनल कंपनी के चेयरमैन दीपइंदर सिंह रांगड़, डायरेक्टर अरमान रांगड़ के दादा हैं। दिल्ली के होटल ली-मेरिडियन में इस समारोह में केंद्रीय कॉमर्स एंड इंडस्ट्री मंत्री जितिन प्रसाद बतौर खास मेहमान मौजूद थे। उन्होंने ही दीपक इंटरनेशनल के डायरेक्टर अरमान रांगड़ को अवॉर्ड से नवाजा को इस विशेष सम्मान से नवाजा। उल्लेखनीय है कि दीपक इंटरनेशनल ने टफबुल बैटरी के निर्माण के साथ ही इस ट्रेड में अपनी अलग और खास पहचान कायम की है।

———

 

 

Leave a Comment