watch-tv

दीपक बिल्डर्स का आइपीओ सोमवार को हो गया ओपन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

इस इश्यू में 23 अक्टूबर तक लगा सकते हैं बोली, मिनिमम इन्वेस्टमेंट 13,527 रुपए

लुधियाना 21 अक्टूबर। दीपक बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड का आइपीओ सोमवार 21 अक्टूबर को ओपन हो गया। इस इनिशियल पब्लिक ऑफर यानि आइपीओ में निवेशक 23 अक्टूबर तक बिडिंग कर सकेंगे। जबकि 28 अक्टूबर को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी के शेयर लिस्ट होंगे।

दीपक बिल्डर्स कंपनी इस इश्यू के जरिए 260.04 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी 217.21 करोड़ के 10,700,000 फ्रेश शेयर इश्यू कर रही है। जबकि कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल यानि ओएफएस के जरिए 42.83 करोड़ के 2,110,000 शेयर बेच रही है। यहां काबिलेजिक्र है कि कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर दीपक कुमार सिंहल हैं।

जानकारी के मुताबिक दीपक बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स इंडिया ने इस इश्यू का प्राइस बैंड 192-203 रुपये तय किया है। रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट यानि 73 शेयर्स के लिए बिडिंग कर सकते हैं। यदि आप आइपी के अपर प्राइज बैंड 203 के हिसाब से एक लॉट के लिए अप्लाइ करते हैं तो इसके लिए 14,819 रुपये इन्वेस्ट करने होंगे। जबकि मैक्सिमम 13 लॉट यानि 949 शेयर्स के लिए रिटेल निवेशक अप्लाइ कर सकते हैं। इसके लिए निवेशकों को अपर प्राइज बैंड के हिसाब से 192,647 रुपये इन्वेस्ट करने होंगे।

इश्यू का 35 फीसदी हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व कंपनी ने इश्यू का 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व रखा है। इसके अलावा करीब 35 फीसदी हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स और बाकी का 15 फीसदी हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व है।

उधर, सोलर पैनल मैन्युफैक्चरर कंपनी वारी एनर्जीज लिमिटेड का आइपी भी सोमवार को ही लांच हो गया। इस आइपीओ के जरिए कंपनी 4,321.44 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। इस आइपीओ में 3,600 करोड़ रुपए के 2.4 करोड़ नए शेयर जारी होंगे। साथ ही 721.44 करोड़ रुपए के 48 लाख शेयरों का ऑफर फॉर सेल होगा।

————

 

 

Leave a Comment