watch-tv

विकास गड्‌ढों में ! लुधियाना में साउदर्न बाइपास ब्रिज पर पड़े गहरे गड्ढे, खतरनाक है सफर करना

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

विधायक गोगी ने जायजा लेकर कहा, आप सरकार के समय में नहीं बना पुल, एक्शन होगा ठेकेदार पर

लुधियाना 11 सितंबर। वाकई महानगर में 11 साल पहले साउदर्न बाइपास ब्रिज की खस्ताहालत देखकर कह सकते हैं कि विकास तो गड्‌ढों में गया। इस पुल पर इतने गहरे गड्‌ढे हो गए, नीचे लगे लोहे के सरिए भी दिखने लगे। अब यहां से गुजरना खतरे से खाली नहीं होगा।

जानकारी के मुताबिक लोगों की शिकायत मिलने पर लुधियाना वैस्ट हल्के से आप विधायक गुरप्रीत गोगी मौके पर जायजा लेने पहुंचे।

इस दौरान गोगी ने कहा कि यहां किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है। जबकि ट्रैफिक पुलिस ने भी वाहन चालकों से आग्रह किया है कि लोग अभी इस पुल का इस्तेमाल करने से बचें। पुल पर मरम्मत का काम जारी है। इस बाबत विधायक गुरप्रीत गोगी ने भी आशंका जताई कि किसी भी समय यह पुल बैठ भी सकता है। मौके पर ट्रैफिक जाम देख वहां मौजूद पुलिस मुलाजिमों ने वाहनों को निकाला।

इस मामले में विधायक गुरप्रीत गोगी ने स्पष्ट किया कि यह पुल आप सरकार के कार्यकाल में नहीं बना है। साथ ही चिंता जताई कि अभी पुल को बने सिर्फ 11 साल ही हुए हैं। पुल पर किस तरह की मैटीरियल इस्तेमाल किया गया था, इसकी जांच करवाई जाएगी। जिस ठेकेदार ने पुल तैयार किया है, उस पर एक्शन लिया जाएगा। जिला प्रशासन से बातचीत कर जल्द ही इस पुल को दुरुस्त कराया जाएगा।

———–

 

Leave a Comment