पंजाब 16 फरवरी। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट की सख्ती के बाद पंजाब राज्य चुनाव आयोग ने तरनतारन, डेरा बाबा नानक और तलवाड़ा नगर परिषद के चुनाव 2 मार्च को करवाने का फैसला लिया है। चुनाव के तुरंत बाद मतगणना की जाएगी। इस संबंध में राज्य चुनाव आयुक्त राज कमल चौधरी ने आदेश जारी कर दिए हैं। तीनों ही जगहों पर निष्पक्ष चुनाव करवाने की जिम्मेदारी जिला चुनाव अधिकारियों की होगी। चुनाव प्रक्रिया पर कैमरों से भी नजर रखी जाएगी। इसके अलावा पुलिस की ओर से भी कड़े इंतजाम किए जाएंगे।
17 फरवरी से शुरू होगी नामांकन प्रक्रिया
आयोग की ओर से सोमवार को चुनाव कार्यक्रम की अधिसूचना जारी की जाएगी। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 17 फरवरी 2025 से 20 फरवरी 2025 (दोनों दिन सम्मिलित) तक होगी। अधिसूचना जारी होने की तिथि से इन तीनों नगर परिषदों के संबंधित राजस्व क्षेत्राधिकार में आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी। वहीं, चुनाव के लिए मतदाता सूची तैयार करने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन शनिवार को ही कर दिया गया।