नोएडा की कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर थी हादसे में मरने वाली युवती
गुरुग्राम, 7 अप्रैल। यहां लेपर्ड ट्रेल रोड पर एक बाइक राइडर युवती की मौत हो गई। उसकी बीएमड्ब्लयू बाइक तेज रफ्तार में एक कार से टकरा गई थी। बताया जा रहा है कि युवती एक बाइक राइडिंग ग्रुप का हिस्सा थी और शनिवार को वह ग्रुप के साथ नोएडा से गुरुग्राम आई थी, उसी दौरान यह हादसा हो गया।
जानकारी के मुताबिक युवती की मौत की सूचना उसके परिजनों को दी गई। उनके मुताबिक सोमिता सॉफ्टवेयर इंजीनियर थी और नोएडा में ही एक कंपनी में काम करती थी। पुलिस ने बाइक राइडर ग्रुप के खिलाफ केस दर्ज किया है। युवती यूपी की राजधानी लखनऊ में हुसैनगंज की रहने वाली थी।
गुरुग्राम पुलिस के मुताबिक युवती स्पोर्ट्स बाइक पर सवार थी। वह शनिवार शाम को नोएडा के ही बाइक राइडिंग ग्रुप के साथ गुरुग्राम में लैपर्ड कैफे आई थी। इसी दौरान ले उसका एक्सीडेंट कार से हो गया। यह घटना किसी बाइक राइडर ग्रुप द्वारा संचालित बाइक से गिरने के कारण हुई। सोमिता की कंपनी में कुछ युवा लेट्स राइड इंडिया ग्रुप में राइड पर जाते थे। इसलिए, सोमिता भी परिवार को बताए बिना ही स्पोर्ट्स बाइक की ट्रेनिंग ले रही थी। जिस बाइक से सोमिता का एक्सीडेंट हुआ, वह भी उसी एकेडमी से किराए पर ली थी।
————