मौत वाली रफ्तार : नूंह में नशे में कार बेकाबू होने पर चालक ने दो को कुचला, किशोर की मौके पर ही मौत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

नशे में था ड्राइवर, बेकाबू कार बाद में पेड़ से टकराकर रुकी, खुद भी हो गया जख्मी

हरियाणा, 3 मई। नूंह जिले के होडल–नगीना मार्ग पर दर्दनाक हादसा हो गया। नशे में धुत्त चालक ने ओवरस्पीड कार से सड़क किनारे खड़े दो युवकों को टक्कर मार दी। जिसमें एक किशोर की मौके पर ही मौत हो गई, दूसरा गंभीर घायल हो गया। जिसे नल्हड़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

जानकारी के मुताबिक शनिवार दोपहर हादसा तब हुआ, जब दोनों युवक खेतों से घर जा रहे थे। गाड़ी की रफ्तार इतनी तेज थी कि दोनों युवकों को कुचलने के बाद पेड़ से टकराकर रुकी, वो पुराना पेड़ भी टूट गया। बिछोर थाना पुलिस ने घायल को अस्पताल भिजवाया और मृतक का शव मोर्चरी में रखवाया। कार में शराब की बोतल और नमकीन मिली। गांववालों के मुताबिक मरने वाला किशोर शाकिर था। जबकि सैनुल हक जख्मी हुआ। दोनों नीमका गांव से होडल नगीना रोड पर खेतों से घर वापिस लौट रहे थे।

—————

 

 

Leave a Comment