अवैध खनन की चेकिंग करने गए SDM पर जानलेवा हमला, बाल-बाल बचे, इनोवा से 2 बार टक्कर मारने की कोशिश

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

अंबाला/7 अप्रैल। अंबाला में अवैध खनन का निरीक्षण करने गए एसडीएम की गाड़ी को टक्कर मारने की कोशिश की गई। नारायणगढ़ एसडीएम ने अपने साथियों के साथ इनोवा गाड़ी का पीछा भी किया। इस दौरान 2 बार एसडीएम की गाड़ी को टक्कर मारने का प्रयास किया गया। यही नहीं, आरोपी ड्राइवर के मोबाइल में अधिकारियों की लोकेशन भी थी। घटना नारायणगढ़ थाना एरिया की 27/28 मार्च रात 1 बजे की है। हालांकि मामला अधिकारी से जुड़ा होने की वजह से इसे पहले सीक्रेट रखा गया। मगर अब, नारायणगढ़ थाने की पुलिस ने एसडीएम के सिक्योरिटी गार्ड की शिकायत पर इनोवा गाड़ी के मालिक व ड्राइवर के खिलाफ सरकारी काम में बाधा पहुंचाने और हत्या के प्रयास समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।

अवैध खनन का निरीक्षण करने पहुंचे थे एसडीएम
दरअसल, नारायणगढ़ एसडीएम यश जालूका अपने सिक्योरिटी गार्ड जसबीर सिंह, ड्राइवर सुखदेव सिंह व अभिषेक पिलानिया के साथ अपनी प्राइवेट गाड़ी में सवार होकर 27/28 मार्च की रात 1 बजे अवैध खनन का जायजा लेने के लिए गश्त कर रहे थे। इस बीच, एक संदिग्ध इनोवा गाड़ी दिखाई दी, जिसका उन्होंने पीछा किया उन्होंने गांव टोका साहिब गुरुद्वारा के पुल के पास उक्त इनोवा गाड़ी को रोकने की कोशिश की। इस दौरान खनन माफिया की इनोवा गाड़ी ने तेज रफ्तार में कट करते हुए उनकी गाड़ी को टक्कर मारने की कोशिश की।

पंजाब पुलिस ने संभावित हत्या को नाकाम किया; दो पिस्तौल के साथ दो किशोरों सहित चार गिरफ्तार जांच से पता चला है कि गिरफ्तार लोगों के विदेशी गैंगस्टर निशान सिंह, शेरा मान और साजन मसीह से संबंध हैं: डीजीपी गौरव यादव गिरफ्तार आरोपी हत्या को अंजाम देने जा रहे थे, तभी सीआई पठानकोट टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया: एआईजी सीआई सुखमिंदर मान

पंजाब पुलिस ने संभावित हत्या को नाकाम किया; दो पिस्तौल के साथ दो किशोरों सहित चार गिरफ्तार जांच से पता चला है कि गिरफ्तार लोगों के विदेशी गैंगस्टर निशान सिंह, शेरा मान और साजन मसीह से संबंध हैं: डीजीपी गौरव यादव गिरफ्तार आरोपी हत्या को अंजाम देने जा रहे थे, तभी सीआई पठानकोट टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया: एआईजी सीआई सुखमिंदर मान