पंजाब 12 अगस्त। जालंधर से ताल्लुक रखने वाले भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर और आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह ने अमेरिका के नॉर्थ हॉलीवुड में 70 वर्षीय सिख बुजुर्ग हरपाल सिंह पर हुए बर्बर हमले पर गहरी चिंता और रोष जताया है। उन्होंने कहा कि यह हमला सिर्फ पीड़ित पर नहीं, बल्कि मानवता, विविधता और आपसी सम्मान जैसे मूल्यों पर सीधा वार है। दो दिन पुरानी इस घटना का वीडियो हरभजन सिंह ने शेयर किया है, जिसमें सिख बुजुर्ग खून से लथपथ जमीन पर बैठे नजर आ रहे हैं और उनका पूरा शरीर खून से सना हुआ है। गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें निगरानी में रखा है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह हमला नस्लीय और नफरत की भावना से किया गया, जिसमें उनकी आस्था, जातीय पहचान और रूप-रंग को निशाना बनाया गया।
परिवार बोला- सिर और चेहरे पर आईं गंभीर चोटें
पीड़ित को प्रॉविडेंस होली क्रॉस मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। परिवार के मुताबिक उनके सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं, जिनके इलाज के लिए अब तक करीब तीन सर्जरी की जा चुकी हैं, जिनमें दिमाग से खून निकलने की सर्जरी और आंखों की सर्जरी शामिल है। वर्तमान में वह आईसीयू में अर्ध-बेहोशी की हालत में हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार यह हमला बीते दिन दोपहर करीब 3 बजे हुआ, जब साइकिल सवार एक शख्स ने हरपाल सिंह पर हिंसक तरीके से वार किया।