बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने ऑफिस अटेंडेंट भर्ती 2025 के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। अब उम्मीदवार 24 नवंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसी तरह से फीस जमा करने की आखिरी तारीख भी 14 अक्टूबर से बढ़ाकर 21 नवंबर 2025 कर दी गई है।
इस भर्ती के लिए पदों की संख्या पहले 3,727 थी जिसे बढ़ाकर 4,388 कर दिया गया है। इस तरह इस भर्ती में 661 नई वैकेंसी जोड़ी गई है। इन पदों में 1,416 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं।
कैटेगरी वाइस वैकेंसी डिटेल्स :
कैटेगरी का नाम पदों की संख्या
अनारक्षित 2,041
एससी 627
एसटी 53
अत्यंत पिछड़ा वर्ग 809
पिछड़ा वर्ग 297
पिछड़े वर्ग की महिलाएं : 123 पद, ईडब्ल्यूएस : 438 पद
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास
एज लिमिट :
न्यूनतम : 18 वर्ष
अधिकतम : 37 वर्ष
ओबीसी : 3 वर्ष की छूट
एससी, एसटी : 5 वर्ष की छूट
उम्र की गणना 1 अगस्त 2025 से की जाएगी
फीस :
जनरल, ओबीसी : 540 रुपए
अन्य : 135 रुपए
सिलेक्शन प्रोसेस :
प्रीलिम्स एग्जाम
मेन्स एग्जाम
डॉक्युमेंट्स वेरिफिकेशन
सैलरी :
लेवल – 1 के अनुसार
एग्जाम पैटर्न :
प्रीलिम्स एग्जाम :
ऑब्जेक्टिव टाइप क्वेश्चन : 100
विषय: जनरल स्टडीज : 40 अंक
मैथ्स : 30 अंक
सामान्य हिन्दी : 30 अंक
एग्जाम ड्यूरेशन : 2 घंटे
सही उत्तर पर 4 अंक, गलत उत्तर पर 1 अंक की नेगेटिव मार्किंग
ऐसे करें आवेदन :
ऑफिशियल वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जाएं।
होम पेज पर दिए गए ऑफिस अटेंडेंट के अप्लाई लिंक पर क्लिक करें।
अब डिटेल्स दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें।
डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
फीस जमा करके फॉर्म सब्मिट करें।
इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।





