भागसर माइनर पर मिली अधेड़ व्यक्ति की लाश, पुलिस परिवार की तलाश में जुटी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

फाजिल्का 13 मई। फाजिल्का के गांव टाहली वाली जट्टा के नजदीक भागसर माइनर में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश बरामद हुई है। लाश देख लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मामले की सूचना मिलने पर फाजिल्का पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल भेज दिया है। लाश की पहचान को लेकर 72 घंटों तक के लिए सिविल अस्पताल फाजिल्का की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। जानकारी मुताबिक बीते दिन फाजिल्का के गांव टाहली वाला जट्टा में भागसर माइनर की टेल पर एक लाश मिलने की सूचना मिली। पता चला है कि जिस व्यक्ति की उम्र 50-55 साल के करीब लग रही है। मृतक व्यक्ति के शरीर पर टी शर्ट पहनी हुई है और लाश काफी दिनों से पानी में पड़े रहने के कारण इसकी पहचान कर पाना बहुत मुश्किल हो रहा है। पुलिस उसके परिवार की तलाश कर रही है।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने नवीनीकृत नेचर कैंप थापली का किया लोकार्पण, नवीनीकृत इको- कुटीर का भी किया उद्घाटन, कालका से कलेसर तक नेचर ट्रैक पर ट्रैकिंग के लिए मुख्यमंत्री ने समूह को झंडी दिखाकर किया रवाना

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने नवीनीकृत नेचर कैंप थापली का किया लोकार्पण, नवीनीकृत इको- कुटीर का भी किया उद्घाटन, कालका से कलेसर तक नेचर ट्रैक पर ट्रैकिंग के लिए मुख्यमंत्री ने समूह को झंडी दिखाकर किया रवाना