मंदिर के बाहर चावल की बोरी में मिली बच्चे की लाश, पुलिस कर रही जांच

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 31 जुलाई। ताजपुर रोड पर एक मंदिर के बाहर चावल की बोरी में 3 महीने के बच्चे की लाश बरामद हुई है। लोगों ने लाश पड़ी देखकर इसकी जानकारी मंदिर की प्रबंधक कमेटी को दी। जिसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। फिलहाल थाना डिवीजन नंबर सात की पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार ताजपुर रोड पर स्थित शनि मंदिर की बाहर सफेद कपड़े में लपेट कर किसी अज्ञात व्यक्ति ने बच्चे को रख दिया। मंगलवार की सुबह कूड़ा उठाने वाली महिला ने बच्चे को लावारिस हालत में पड़ा देखा। उसने शोर मचाया तो आसपास के लोग जमा हो गए। लोगों ने मंदिर की प्रबंधक कमेटी को सूचित किया। बच्चे को जब चैक किया तो पता चला कि वह लड़का है। आस-पास के इलाकों में लोगों से भी पूछा गया लेकिन बच्चे के बारे किसी को कोई जानकारी नहीं है।

मुफ़्त शिक्षा क्रांति के तहत पंजाब के युवाओं के सपनों को नई ऊंचाइयां दी जाएंगी: स्पीकर कुलतार सिंह संधवां राज मल्होत्रा के आईएएस स्टडी ग्रुप, चंडीगढ़ की ओर से पंजाब के सभी इच्छुक उम्मीदवारों के लिए पीसीएस (एग्जीक्यूटिव)-2025 प्रारंभिक परीक्षा के लिए निःशुल्क कोचिंग