चंडीगढ़ सेक्टर-43 स्थित बस स्टैंड के पीछे जंगल क्षेत्र में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस को शव पर चोट के निशान मिले हैं, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमएसएच-16 के शवगृह में भेज दिया गया है।
राहगीर की सूचना पर पहुंची पुलिस
जानकारी के अनुसार, एक राहगीर ने आईएसबीटी सेक्टर-43 के पीछे जंगल में व्यक्ति को पड़ा देखा और तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 112 पर सूचना दी। सूचना मिलते ही सेक्टर-36 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
ड्राइविंग लाइसेंस से हुई प्रारंभिक पहचान
पुलिस ने मृतक की जेब से एक ड्राइविंग लाइसेंस बरामद किया है, जो तमिलनाडु निवासी 35 वर्षीय मुनुगेशन के नाम पर है। पुलिस अन्य थानों के साथ जानकारी साझा कर मृतक की पुष्टि करने में जुटी है। फिलहाल यह हत्या है या कोई अन्य मामला, इसकी जांच जारी है।





