डीसीएम यंग इंटरप्रेन्योर स्कूल ने मनाया तीज का त्योहार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 09 Aug : डीसीएम यस के सभी छात्रों और अध्यापकों ने मिल कर बड़ी ही धूम धाम से मनाया तीज का त्यौहार मनाया | इस अवसर पर बच्चों ने बहुत उत्साह से विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे डांस प्रतियोगिता, सिंगिंग प्रतियोगिता , मेहंदी आर्ट प्रतियोगिता एवं पंजाबी विरसा को दर्शाते हुए फैशन शो में भी भाग लिया| अध्यापकों के लिए स्कूल की तरफ से सावन की मिठाईओं खीर और मालपुओं का प्रबंध किया गया था और तीज मनाने के लिए झूला भी लगाया गया था | सभी बच्चे और अध्यापक पारम्परिक कपड़ों में तैयार हो कर आये थे |स्कूल डीन आरती सिंह सरदाना ने सभी टीचर्स की सराहना करते हुए कहा की इस तरह के त्यौहार बच्चों को उनकी परम्पराओं और नैतिकता से जोड़े रखने के लिए आवशयक हैं | इस अवसर पर प्रेमजीत कौर – चीफ कोऑर्डिनेटर ; शहनाज़ जॉन – हेड एलीमेंट्री ; शेल्ली रहेजा – कैंब्रिज हेड के साथ साथ सभी अध्यापक मौजूद थे |

पंजाब सरकार बाढ़ प्रभावित लोगों की सेवा के लिए दिन-रात काम कर रही है- हरपाल सिंह चीमा हम बाढ़ प्रभावित लोगों के घर-घर जाकर उन्हें पूरा मुआवजा देंगे- हरजोत सिंह बैंस कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 2 लाख रुपये दान किए जल जनित रोगों के प्रसार को रोकने के लिए विशेष उपाय किए जा रहे हैं- बरिंदर कुमार गोयल कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारूचक की देखरेख में जिला पठानकोट के 25 बाढ़ प्रभावित गांवों में बड़े पैमाने पर सफाई अभियान चलाया गया*