डीसीएम यंग इंटरप्रेन्योर स्कूल ने मनाया तीज का त्योहार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 09 Aug : डीसीएम यस के सभी छात्रों और अध्यापकों ने मिल कर बड़ी ही धूम धाम से मनाया तीज का त्यौहार मनाया | इस अवसर पर बच्चों ने बहुत उत्साह से विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे डांस प्रतियोगिता, सिंगिंग प्रतियोगिता , मेहंदी आर्ट प्रतियोगिता एवं पंजाबी विरसा को दर्शाते हुए फैशन शो में भी भाग लिया| अध्यापकों के लिए स्कूल की तरफ से सावन की मिठाईओं खीर और मालपुओं का प्रबंध किया गया था और तीज मनाने के लिए झूला भी लगाया गया था | सभी बच्चे और अध्यापक पारम्परिक कपड़ों में तैयार हो कर आये थे |स्कूल डीन आरती सिंह सरदाना ने सभी टीचर्स की सराहना करते हुए कहा की इस तरह के त्यौहार बच्चों को उनकी परम्पराओं और नैतिकता से जोड़े रखने के लिए आवशयक हैं | इस अवसर पर प्रेमजीत कौर – चीफ कोऑर्डिनेटर ; शहनाज़ जॉन – हेड एलीमेंट्री ; शेल्ली रहेजा – कैंब्रिज हेड के साथ साथ सभी अध्यापक मौजूद थे |

79वां स्वतंत्रता दिवस सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया शहीद-ए-आजम स्मारक, खटकड़ कलां में श्रद्धांजलि अर्पित की पंजाब भर के आंगनवाड़ी केंद्रों के लिए 5000 कार्यकर्ताओं और सहायकों की भर्ती प्रक्रिया सितंबर में शुरू की जाएगी पंजाब सरकार खटकर कलां सहित पांच जिलों में राजमार्गों पर पौधारोपण के लिए पायलट परियोजना शुरू करेगी खेल गतिविधियों को मिलेगा बड़ा बढ़ावा, 3073 मॉडल खेल के मैदान विकसित किए जाएंगे जीवनजोत कार्यक्रम के तहत भिक्षावृत्ति विरोधी अभियान – 600 से अधिक बच्चों को बचाया गया, उनके माता-पिता को सौंपा गया, स्कूलों में दाखिला दिलाया गया