हरियाणा के स्कूलों में पढ़ाई ऑनलाइन? फरीदाबाद के डीसी ने पोस्ट किया फरमान

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

हरियाना/यूटर्न/19 दिसंंबर: खराब मौसम के कारण हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग ने सभी सरकारी और निजी स्कूलों को निर्देश दिया है कि वे सभी हाइब्रिड मोड पर स्विच करें और इसे तत्काल प्रभाव से लागू किया जाए। बता दें कि ये निर्देश कक्षा 10 और 12 को छोडक़र बाकी सभी क्लासेस के लिए है। जानकारी मिली है कि दिल्ली-एनसीआर में बिगड़ती एयर क्वालिटी को देखते हुए प्रशासन ने ये फैसला लिया है। आइए इसके बारे में जानते हैं।
सोशल मीडिया पर दी जानकारी
डिप्टी कमिशनर फरीदाबाद को ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर 18 दिसंबर को रात 10 बजे ये जानकारी शेयर की। यह कदम दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में खराब होती एयर क्वालिटी के बीच स्टूडेंट्स की सिक्योरिटी को ध्यान में रखकर उठाया है। यह निर्णय खतरनाक प्रदूषण स्तरों से निपटने के लिए ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी) के तहत चरण उपायों के हिसाब तय किया गया है। कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट ने फरीदाबाद और गुरुग्राम के स्कूलों को जहां भी संभव हो, ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित करने के निर्देश भी जारी किए हैं।
नोटिस में दिया ये निर्देश
नोटिस में निर्देश दिया गया कि फरीदाबाद और गुरुग्राम के स्कूलों को अब तत्काल प्रभाव से अगली सूचना तक कक्षा 9 और 11 तक के छात्रों के लिए हाइब्रिड मोड में कक्षाएं चलानी होंगी, जिसमें शारीरिक और ऑनलाइन दोनों तरह की पढ़ाई शामिल होगी। स्कूल अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे छात्रों के माता-पिता और अभिभावकों को इस बदलाव के बारे में तुरंत बताएं ताकि वे जागरूक हो सकें। बता दें कि इससे पहले एयर क्वालिटी बिगडऩे और ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के तहत गुरुग्राम में स्कूलों के कक्षा 5 तक के छात्रों के लिए बंद करने का आदेश दिया गया था। ऐसा इसलिए किया गया था ताकि छोटे बच्चों को प्रदूषण के हानिकारक प्रभावों से बचाया जा सके।
————–

ढकौली फाटक पर रेलवे ओवरब्रिज को मिली मंजूरी, 65 करोड़ की एडमिनिस्ट्रेटिव अप्रूवल जारी जीरकपुर की सबसे बड़ी समस्या का समाधान, ढकौली फाटक पर बनेगा रेलवे ओवरब्रिज मनप्रीत बन्नी संधू और उर्वा वेलफेयर एसोसिएशन के प्रयास सफल, रेलवे ओवरब्रिज प्रोजेक्ट को मंजूरी अब नहीं लगेगा घंटों लंबा जाम, ढकौली फाटक पर ओवरब्रिज बनाने की राह साफ केंद्र सरकार से हरी झंडी, ढकौली फाटक पर ओवरब्रिज निर्माण को मिली 65 करोड़ की मंजूरी