राहत और पुनर्वास कार्यों का जायजा लेकर डीसी ने दिलाया भरोसा पंजाब सरकार बाढ़ प्रभावित लोगों के साथ
भाग सिंह अंटाल, रेशम सिंह बाछल
घनौर, 6 सितंबर। पटियाला की डिप्टी कमिश्नर डॉ. प्रीति यादव ने घनौर के बाढ़ प्रभावित गांव सराला कलां व सराला खुर्द का दौरा कर हालात का जायजा लिया। उन्होंने स्थानीय निवासियों से चर्चा कर सड़कों, घरों, फसलों और अन्य बुनियादी संरचनाओं को हुए नुकसान का आंकलन किया।
डीसी ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि जिला प्रशासन बाढ़ के बाद राहत व पुनर्वास के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहा है। पंजाब सरकार, मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में, बाढ़ प्रभावित लोगों के साथ मजबूती से खड़ी है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को राहत कार्यों में तेजी लाने के सख्त निर्देश दिए। साथ ही स्पष्ट किया कि सड़क मरम्मत एवं पुनर्वास कार्यों के लिए जिला प्रशासन निरंतर उपाय कर रहा है।
डिप्टी कमिश्नर ने रैड क्रॉस सोसाइटी पटियाला के सहयोग से पिंड मर्दांपुर में स्थापित राहत केंद्र का भी दौरा किया। उन्होंने वहां रह रहे उन परिवारों से बातचीत की, जिनके घर नुकसानग्रस्त हुए थे। ग्रामीणों ने समय पर सहायता प्रदान करने के लिए डीसी का धन्यवाद किया। इस मौके पर एसडीएम अविकेश गुप्ता, सीएमएफओ सतीश चंद्र, डीएसपी हरमन चीमा, रैड क्रॉस सचिव डॉ. प्रीतपाल सिंह सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि राहत की बात यह है कि घनौर क्षेत्र में घग्गर नदी का पानी घट रहा है तथा बाढ़ का पानी खेतों से निकलना शुरू हो गया है। साथ ही, शुतराणा क्षेत्र में टांगरी, मार्कंडा और घग्गर नदियों के बढ़ते जल स्तर से निपटने के लिए टीमें हाई अलर्ट पर तैनात हैं।
————