आला अफसरों ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर कहा, ड्रग्स के बढ़ते प्रचलन को रोकेंगे
रोहतक 9 जनवरी। यहां गांव काहनौर में प्रशासन द्वारा रात्रि ठहराव कार्यक्रम रखा गया। जिसमें डिप्टी कमिश्नर नरेंद्र कुमार और एसपी नरेंद्र बिजारणिया ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर उनका समाधान किया।
डीसी नरेंद्र कुमार ने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय के साथ उप मंडल स्तर पर और नगर निगम कार्यालय में भी समाधान शिविर लगाए जा रहे हैं। जिसमें नागरिकों की समस्याएं सुनी जा रही हैं और उनका समाधान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जो समस्याएं मुख्यालय से संबंधित होती हैं, उनको सरकार के पास भेजा जाता है। जिला प्रशासन हर समय नागरिकों की समस्याएं सुनने और उनका समाधान करने के लिए तत्पर है। किसी भी नागरिक की किसी भी विभाग से संबंधित यदि कोई समस्या है, तो वह बिना किसी हिचक के प्रशासन के समक्ष रखें, उनका समयबद्ध ढंग से समाधान किया जाएगा।
एसपी नरेंद्र बिजारणिया ने कहा कि युवाओं में बढ़ती ड्रग्स की प्रवृत्ति को हरहाल में रोकना है। इसके लिए प्रशासन और आमजन को मिलकर प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा कि यदि गांव में किसी व्यक्ति द्वारा ड्रग्स बेचे जाने की जानकारी मिलती है, तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस या जिला प्रशासन को दें, ताकि समय रहते उस पर ठोस कार्रवाई की जा सके। उन्होंने अभिभावकों से कहा कि वह स्वयं भी अपने बच्चों की निगरानी जरूर रखें। बच्चों को समझाएं कि नशा न केवल शरीर का नाश करता है, बल्कि जीवन को तबाह कर देता है। नशा समाज और देश के लिए घातक है।
———-