watch-tv

महादेव बेटिंग एप में दाऊद इब्राहिम का नाम आया सामने, कई अधिकारियों और राजनेताओं की शह पर चल रहा था ठगी का खेल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब 14 सितंबर। भारतभर के लोगों को सट्‌टे पर लगाकर अरबों रुपए का घोटाला करने वाली महादेव सट्टा एप के मामले में नया खुलासा हुआ है। इस मामले में अब अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का नाम भी सामने आया है। यहां तक कि दाऊद इब्राहिम के एक केस का जिक्र भी इसमें किया गया है। दरअसल, महादेव सट्टा एप के संचालक सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल ने रायपुर की विशेष अदालत द्वारा जारी गैर-जमानती वारंट को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में चुनौती दी है। पता चला है कि आरोपियों के वकील ने अपने तथ्यों को सही साबित करने के लिए डॉन दाऊद इब्राहिम से जुड़े एक केस का जिक्र करते हुए वारंट रद्द करने की मांग की। उनका आरोप है कि ईडी ने गलत जानकारी देकर गैर-जमानती वारंट जारी कराया है। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में ई.डी. ने अपना पक्ष रखा, जिसके बाद मामले की अगली सुनवाई 19 सितंबर को होगी।

पंजाब में चंद्र अग्रवाल पर था सिंडीकेट फैलाने का जिम्मा
महादेव बैटिंग ऐप का संबंध सीधे तौर पर पंजाब से भी है, क्योंकि रवि उप्पल और सौरव चंद्राकर का साथी चंद्र अग्रवाल पंजाब के जालंधर से संबंधित है। पता चला है कि चंद्र अग्रवाल के साथ मिलकर इन लोगों ने सट्टेबाजी के इस आनलाइन धंधे को खूब रंग दिया। जानकार तो यह भी बता रहे हैं कि पंजाब में भी करीब एक दर्जन कॉल सैंटर खोले गए थे तथा इस बैटिंग ऐप सिंडीकेट को पंजाब में लगातार फैलाने की कोशिश की जा रही थी। बड़े शातिर तरीके से गरीब व भोले-भाले लोगों को रातों-रात अमीर बनाने का लालच देकर उनसे मेहनत की कमाई सट्टे में लगवाई जाती थी।

पुलिस, ब्यूरोक्रेट्स व राजनेताओं तक पहुंचता था पैसा
ईडी व अन्य जांच एजैंसियों की रिपोर्ट के मुताबिक बैटिंग ऐप सिंडीकेट में अनिल दमानी नामक व्यक्ति हवाला के जरिए आने वाले पैसे को बैटिंग ऐप में इस्तेमाल करता था। यही पुलिस, पॉलिटिशन और ब्यूरोक्रेटस तक पैसा पहुंचाता था। अनिल और उसका भाई सुनील दमानी दोनों हवाला का पैसा छत्तीसगढ़ पुलिस के कर्मचारी चंद्रभूषण वर्मा तक पहुंचाते थे, जो छत्तीसगढ़ के पुलिस, ब्यूरोक्रेट्स तथा पालिटिशियन तक यह पैसा पहुंचाने का काम करता था।

ज्वैलरी शाप से चलता था हवाला कारोबार
जांच एजैंसियों से मिली जानकारी के बाद यह बात सामने आई है कि अनिल दमानी से पूछताछ की गई है, जिसमें उसने कहा है कि पिछले दो-तीन साल में उसने अपने भाई के साथ मिलकर रवि उप्पल के कहने पर करीब 65 करोड़ रुपए की हवाला ट्रांजैक्शन की है। इस ट्रांजैक्शन में अनिल दमानी को 6 लाख रुपए मिले। हवाला का कारोबार एक ज्वैलरी शॉप के जरिए चलाया जा रहा था। पता चला है कि जांच एजैंसियों ने जो सी.डी.आर. निकलवाई है, उसमें यह बात साफ हो गई है कि अनिल और सुनील का दुबई में बैठे रवि उप्पल के साथ लगातार संपर्क था।

Leave a Comment