27 सितम्बर-
डीएवी पब्लिक स्कूल पखोवाल रोड परिवार ने अपने हितधारकों से दान राशि जुटाकर पंजाब के बाढ़ पीड़ितों की आर्थिक मदद में एक कदम और आगे बढ़ाया। इस नेक काम में, नन्हे फरिश्ते असीस (यूकेजी) और भाई-बहन अमरबीर सिंह (कक्षा तीन) और हरसिमरनप्रीत कौर (कक्षा पाँच) ने अपने गुल्लक लेकर आए और अपनी सारी बचत दान कर दी, जो शायद वे अपने खिलौनों के लिए इकट्ठा कर सकते थे। इन नवोदित आर्यों और उत्साही परोपकारी लोगों ने इतनी कम उम्र में ही उदारता और सहानुभूति का परिचय दिया।
प्रधानाचार्य डॉ. सतवंत कौर भुल्लर ने आर्य दर्शन के परोपकार और मानवता के सफल संचालन में आर्य रतन पद्मश्री से सम्मानित माननीय डॉ. पूनम सूरी जी (अध्यक्ष, डीएवीसीएमसी, नई दिल्ली) के मार्गदर्शन और सिद्धांतों को श्रेय दिया। उन्होंने सामाजिक रूप से उत्पादक और मूल्य-संपन्न मानवों के निर्माण में शिक्षकों और अभिभावकों की सराहना की। डॉ. भुल्लर ने बताया कि इस प्रयास में विद्यालय को अभिभावकों और छात्रों से भरपूर प्रतिक्रिया मिल रही है। विद्यालय के छात्रों ने राहत कोष में भारी योगदान देकर तबाह हुए जीवन और बुनियादी ढाँचे के पुनर्निर्माण के प्रति अपनी चिंता प्रदर्शित की।
श्रीमती जयदीप कौर (शैक्षणिक पर्यवेक्षक) ने हितधारकों के बीच सामाजिक जिम्मेदारी और करुणा की भावना को स्वीकार किया।