पर्यावरण संरक्षण में बेटियां अहम भूमिका निभाएंगी
लुधियाना 23 Aug : ‘सोच’ संस्था लंबे समय से पंजाब में पर्यावरण संरक्षण के लिए अहम योगदान दे रही हैं। हवा, पानी, मिट्टी, जंगल आदि के रखरखाव के लिए पंजाब के विभिन्न क्षेत्रों में कई काम चल रहे हैं। संस्था लुधियाना जिले के गांव हांस कलां में एक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट ‘फीमेल फर्स्ट एनवायरनमेंट फर्स्ट’ शुरू करने जा रही है। यह एक तरह का अनोखा प्रोजेक्ट है, जिसमें गांव घर की बेटियां धियानिस और सुआनिस अहम योगदान देंगी। संत बाबा गुरुमीत सिंह जी के मार्गदर्शन में चल रही संस्था पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक नया कदम उठाने जा रही है।’सोच’ संस्था के प्रधान एवं पर्यावरण विशेषज्ञ डाॅ. बलविंदर सिंह लक्खेवाली ने बताया कि इस प्रोजेक्ट के तहत खालसा कॉलेज फॉर वुमेन की 50 छात्राएं स्थायी रूप से ‘सोच’ संस्था से जुड़ गई हैं। इसी तरह शहीद उत्तम सिंह हंस सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल हांस कलां (लुधी:) की टीम में 50 छात्राएं शामिल होंगी।प्रोजेक्ट की शुरुआत में सबसे पहले शहर के हर घर से डेटा इकट्ठा किया जाएगा कि वहां कौन से पेड़ हैं। अपशिष्ट प्रबंधन कैसे किया जाता है और कृषि से संबंधित मोटर घरों पर कितने पेड़ हैं। इस शुरुआती काम में गांव की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भी अपना सहयोग देंगी।’सोच’ संस्था के सचिव डाॅ. बृजमोहन भारद्वाज ने कहा कि हर घर को एक फल, फूल या औषधीय पेड़ दिया जाएगा और उस पेड़ को लगाने और पालन-पोषण की जिम्मेदारी घर के एक सदस्य को दी जाएगी। बेटियों को ध्यान में रखकर तैयार किए गए इस प्रोजेक्ट की कमान समन्वयक के रूप में ‘सोच’ संस्था की विभिन्न क्षेत्रों में दक्ष महिलाएं भी संभालेंगी, जिसमें विशेष रूप से डाॅ. मनमीत मानव, श्रीमती रविंदर कौर, श्रीमती सुनैना मित्तल, मैडम अमनजीत कौर और अंजलि शर्मा टीम लीडर के रूप में कार्य करेंगे।इस प्रोजेक्ट को शुरू करने में गांव के एन.आर.आई. श्री बूटा सिंह जी विशेष भूमिका निभा रहे हैं और स्कूल के प्रिंसिपल और पूरा स्टाफ भी काम में लगा हुआ है। गांव हांस कलां के कई युवाओं और शहरवासियों के अलावा ‘सोच’ संस्था के विभिन्न सदस्य जैसे श्री चरणदीप सिंह, इंजी. अमरजीत सिंह, विकास शर्मा, सरबजीत कौर, राहुल कुमार और श्रीमती हरविंदर कौर (जगाधरी) इस महत्वपूर्ण परियोजना में बहुमूल्य योगदान दे रहे हैं।