watch-tv

दरबार बाबा बुढन शाह जी का दो दिवसीय वार्षिक जुड़ मेला अमिट यादें छोड़ जाता है

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

शिव कौड़ा

फगवाड़ा 25 मई : होशियारपुर रोड बाईपास हाजीपुर फगवाड़ा के पास बाबा बुड्ढन शाह जी का दो दिवसीय वार्षिक जुड़ मेला पूरे क्षेत्र के भक्तों के सहयोग से गद्दी नशीन प्रदीप मुहम्मद के नेतृत्व में बड़ी श्रद्धा के साथ आयोजित किया गया। मेले के पहले दिन दीप जलाए गए और झंडा रस्म के बाद सभी की भलाई के लिए प्रार्थना की गई। शाम पांच बजे इस्सु नक्कल एंड पार्टी की ओर से नकल का रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। दूसरे दिन धार्मिक एवं सांस्कृतिक मंच सजाया गया। जिसमें मशहूर कव्वाल कुलदीप रूहानी भुल्लाराई ने सूफियाना कलाम पेश कर महफिल को रूहानी रंग में रंग दिया। बाद में विश्व प्रसिद्ध गायक सरदार अली ने भी अपने लोकप्रिय गीतों से समां बांधा और नक्ला पार्टी द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के दौरान शिव सेना (यूबीटी) नेता गुरदीप सिंह सैनी मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे. उन्होंने पूरी मंडली को वार्षिक जोड़ मेले की बधाई दी और कहा कि हमें पंजाबी संस्कृति से जुड़े ऐसे आयोजनों को मिलजुल कर मनाना चाहिए। गद्दी नशीन प्रदीप मुहम्मद ने मुख्य अतिथि, गायकों, नकल और कव्वाल पार्टियों के अलावा समर्थकों को सम्मानित किया। जोड़ मेले के दौरान विभिन्न डेरों के संतों में संत सरूप सिंह बोहणी, संत ओम प्रकाश भुल्लाराई, संत अवतार दास और संत गुरमुख सिंह मानांवाली ने श्रद्धालुओं को खुले दर्शन दिए। ठंडे मीठे पानी की छबील पर लंगर की सेवा खूब होती थी। इस मौके पर पूर्व पार्षद दर्शन लाल धर्मसोत, राम दास ए.एस.आई. भुल्लाराय कॉलोनी, सोनू, रेशम, अमरीक राम, बलविंदर राम, सुनील विदान, राहुल विदान, जसविंदर विदान, अरुण विदान, समीर खान, सलमान खान, अमृतपाल अमरीक नगरी, सोनू अमरीक नगरी, सोनी अमरीक नगरी, हनी, जसबीर चक मैदास, देविंदर पलाही यूके, गुरप्रीत पलाही, जस्सा हाजीपुर, भिंडा बब्लू हाजीपुर, दलीप हाजीपुर, गोलू हाजीपुर, पाला हाजीपुर, बीरा हाजीपुर, हरजीत हाजूपुर, जसविंदर ढाडा समाज सेवक, दर्शन लाल, दिलबाग सिंह रोपड़, विजय कुमार पलाही गेट, बलबीर ऑटो मैकेनिक लखपुर, बंटी अमरीक नगरी, बीरी हलवाई मंढाली, सोनू वालिया फगवाड़ा, बब्बू बैंड मास्टर, बिंदर खंगूरा, किशोर टेलर मास्टर, कीमती लाल, पप्पू बाबा गढ़िया, पवन कुमार, अमरीक राम धर्मकोट, जसविंदर कुमार स्पेन, विजय कुमार, कुणाल व गोपी आदि थे। उपस्थित।

 

Leave a Comment