बैग का पहिया टूटने से चीखी लड़की, सिक्योरिटी ने पकड़ा, स्टूडेंट की इस खतरनाक करूत से मचा हड़कंप
हरियाणा, 12 अप्रैल। यहां सोनीपत की ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। एक स्टूडेंट गर्लफ्रेंड को ट्रॉली वाले ट्रैवल बैग के अंदर छुपाकर बॉयज हॉस्टल तक ले आया। लड़की का वजन ज्यादा होने की वजह से ट्रॉली बैग का टायर टूट गया। जिससे युवती की चीख पड़ी और मामला पकड़ में आ गया।
जानकारी के मुताबिक ट्राली बैग से आवाज आने पर हॉस्ट के बाहर तैनात सिक्योरिटी कर्मचारियों को शक हो गया। उन्होंने बैग खोला तो उसमें से एक युवती निकली, जो यूनिवर्सिटी की ही छात्रा है। इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें बैग की चेन खोलने के बाद युवती बैग से बाहर निकलती दिख रही है। यह मामला सोनीपत की नरेला रोड स्थित ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी का बताया जा रहा है। युवती को ट्रैवल बैग में बॉयज हॉस्टल भेजने के लिए आरोपी स्टूडेंट के साथियों ने ही प्लानिंग की थी।
सूत्रों के मुताबिक अपने ही ग्रुप में ही शामिल एक स्टूडेंट की छात्रा गर्लफ्रेंड है। बताते हैं कि प्लानिंग के तहत तय हुआ कि युवती को ट्रैवल बैग से अंदर भेजा जा सकता है। सिक्योरिटी अगर पूछेगी तो उसका बॉयफ्रेंड कह देगा कि घर से ट्रैवल बैग में सामान लाया है और इसी तरह उसे वापस भेज दिया जाएगा।
बताते हैं कि युवती के वजन के हिसाब से ट्रैवल बैग की तलाशा गया। लड़की को उसकी सहेलियों ने ट्रैवल बैग में पैक किया, फिर उसे बॉयज हॉस्टल पहुंचाया। सहेलियां ने बैग युवती के बॉयफ्रेंड को सौंप दिया। रास्ते में एक जगह बैग का एक पहिया टूट गया। बॉयज हॉस्टल में बैग से लड़की चीख सुनकर दोनों स्टूडेंट को रोक लिया गया। सूचना मिलते ही यूनिवर्सिटी प्रशासन के लोग भी वहां पहुंच गए। यूनिवर्सिटी की चीफ कम्युनिकेशन अफसर अंजू मोहूं के मुताबिक युवती को ट्रैवल बैग के अंदर कुछ लड़कियों ने बंद किया था। लड़के ट्रैवल बैग को लेकर जा रहे थे, जो शैतानी कर रहे थे।
वीडियो वायरल होने के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन हरकत में आया है। यूनिवर्सिटी प्रशासन का कहना है कि मामले को लेकर सभी को शोकॉज नोटिस दिया है। प्रशासन 25 अप्रैल को सुनवाई करेगा। इस पूरी घटना में एक बात ये भी अहम है कि जिस तरह से युवती को बैग में बंद किया गया था, उससे उसका दम भी घुट सकता था।
————–