बॉर्डर पर खतरा : पठानकोट में सीमा पर दिखी कोई संदिग्ध उड़ती वस्तु

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

राज्यपाल कटारिया आए थे यहां, सेना ने चलाया सर्च ऑपरेशन

पठानकोट 9 नवंबर। यहां इंडिया-पाक बॉर्डर पर एक बार फिर कोई संदिग्ध उड़ती हुई वस्तु देखा गई। हालांकि सेना के जवानों ने मुस्तैदी दिखाते हुए उस पर फायरिंग की। शनिवार को सेना और पुलिस ने इलाके में कांबिंग ऑपरेशन भी चलाया।

जानकारी के मुताबिक यह घटना शुक्रवार की है, उसी दिन पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया पठानकोट बॉर्डर एरिया के दौरे पर थे। राज्यपाल के दौरे के बाद रात में भारत-पाक सीमा में सेना की यूनिट के पास किसी संदिग्ध वस्तु को उड़ते देख जवानों ने फायरिंग की। इसके बाद शनिवार सुबह सुरक्षा एजेंसियां ने भारत पाक सीमा के निकट सर्च ऑपरेशन चलाते हुए क्षेत्र का चप्पा-चप्पा खंगाला। बताते हैं कि संदिग्ध वस्तु फ्लाइंग ऑब्जेक्ट की तरह आवाज कर रही थी। दो भारत पाक सीमा के इंटरनेशनल बॉर्डर से करीब 80 मीटर दूर थी।

बताते यह घटना गत देर रात की है, जब बीएसएफ के जवानों को सूचना मिली कि पाकिस्तान से भारत की तरफ एक उड़ने वाली संदिग्ध वस्तु की आवाज आ रही है। इसके बाद सेना के जवानों ने 10 राउंड फायरिंग करते हुए उक्त दिशा की तरफ दो इलू बम भी दागे। जिसके बाद आवाज बंद हो गई।

पहले किए थे ड्रोन और नाव बरामद :

बता दें कि इससे पहले बीते रविवार को भी पाकिस्तान की तरफ से एक ड्रोन ने सीमा में घुसने की कोशिश की थी। सीमा पार से आए ड्रोन को सेना के जवानों ने मार गिराया था। इसके बाद ड्रोन के कब्जे में लेकर जांच की थी। वहीं एक बार फिर ऐसी घटना होने से सीमा पर सुरक्षा के लिहाज से कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। इससे पहले दरिया के किनारे पाकिस्तानी नाव भी मिली थी।

————

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बीमारियों की रोकथाम के लिए सरकारी मशीनरी पूरी तरह सक्रिय – मलेरिया और अन्य बीमारियों की रोकथाम के लिए प्रभावित क्षेत्रों में फॉगिंग मशीनें तैनात की गईं रूपनगर के बाढ़ प्रभावित 50% क्षेत्रों में विशेष गिरदावरी का काम पूरा: हरजोत बैंस – डॉ. बलबीर सिंह और डॉ. बलजीत कौर ने बाढ़ पीड़ितों को आर्थिक सहायता प्रदान की – लालजीत सिंह भुल्लर ने पट्टी में बांटी राहत सामग्री – लाल चंद ने भोआ विधानसभा क्षेत्र के गांवों में आवश्यक सामग्री वितरित की – बरिंदर कुमार गोयल ने मकरौर साहिब और मूनक के पास टोहाना पुल पर घग्गर की स्थिति की समीक्षा की – विधायकों द्वारा फाजिल्का और मोहाली जिलों में भी राहत सामग्री वितरित की गई

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बीमारियों की रोकथाम के लिए सरकारी मशीनरी पूरी तरह सक्रिय – मलेरिया और अन्य बीमारियों की रोकथाम के लिए प्रभावित क्षेत्रों में फॉगिंग मशीनें तैनात की गईं रूपनगर के बाढ़ प्रभावित 50% क्षेत्रों में विशेष गिरदावरी का काम पूरा: हरजोत बैंस – डॉ. बलबीर सिंह और डॉ. बलजीत कौर ने बाढ़ पीड़ितों को आर्थिक सहायता प्रदान की – लालजीत सिंह भुल्लर ने पट्टी में बांटी राहत सामग्री – लाल चंद ने भोआ विधानसभा क्षेत्र के गांवों में आवश्यक सामग्री वितरित की – बरिंदर कुमार गोयल ने मकरौर साहिब और मूनक के पास टोहाना पुल पर घग्गर की स्थिति की समीक्षा की – विधायकों द्वारा फाजिल्का और मोहाली जिलों में भी राहत सामग्री वितरित की गई