मिलन
लुधियाना 6 मार्च। महानगर के थाना सलेम टाबरी के अधीन आते दाना मंडी के रिहायशी इलाके में घर जा रही सुखमनप्रीत कौर नामक महिला से दो बाइक सवार युवकों द्वारा मोबाइल छीनने का सामने आया है। बीते दिन इस मामले संबंधी सुखमनप्रीत कौर के ससुर हरजीत सिंह द्वारा थाना सलेम टाबरी में अपनी शिकायत दर्ज करवाई है। हरजीत सिंह ने बताया की बीते दिन गुरूवार को दोपहर 3 बजे के करीब उनकी बहू सुखमनप्रीत कौर दाना मंडी में स्थित जैन पब्लिक स्कूल से वापस घर आ रही थी तो दाना मंडी में ही दो बाइक सवार युवकों द्वारा सुखमनप्रीत से मोबाइल छीन लिया। जिसके बाद उनके द्वारा सीसीटीवी फुटेज सहित इस मामले की शिकायत थाना सलेम टाबरी में दी गई है और इलाके के सीसीटीवी कैमरे चैक कर चोरो के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की गई।
टूटी चारदीवारी के कारण हुई वारदात
वहीं बात की जाए इस वारदात की तो वारदात स्थल दाना मंडी में चारदीवारी टूटी हुई है। जिसके चलते कॉलोनी में कई अनाधिकारिक रास्ते बन चुके है। जिसकी रिपेयर के लिए लगातार इलाका निवासियों द्वारा इस मामले की शिकायतें भी की जा रही है, बावजूद इसके अधिकारियों द्वारा ध्यान नहीं दिया गया। जिसके चलते टूटी हुई चारदीवारी के कारण दाना मंडी के रिहायशी इलाके में एक और वारदात देखने को मिली है।
इलाका निवासियों ने भी जताया रोष
इलाका निवासियों ने रोष जताया कि उनके यहां दाना मंडी सलेम टाबरी के रिहायशी इलाके में लगातार अपराधिक वारदाते बढ़ती जा रही हैं और पुलिस की गश्त भी यहां ना के बराबर है। जिसके कारण आए दिन यहा कोई न कोई चोरी और छीना झपटी जैसी वारदाते अकसर होती रहती है। गैर कानूनी चोर रास्ते बनने से पिछले काफी लंबे समय से यहा अपराधिक वारदाते बढ़ चुकी है।
वारदातों की पहले ही मांगी जा चुकी है रिपोर्ट
वहीं दाना मंडी के रिहायशी इलाके में लगातार बढ़ रही चोरी और छीना झपटी जैसी वारदातों के संबंध में पहले भी थाना सलेम टाबरी के एस.एच.ओ से उच्च अधिकारियों द्वारा रिपोर्ट मांगी जा चुकी है। पर बाबजूद इसके इलाके में हुई किसी भी चोरी, छीना झपटी जैसी वारदात के दोषी को पुलिस आज तक पकड़ नही पाई है जोकि अपने आप में एक बड़ा सवाल है।