watch-tv

खनौरी बॉर्डर पर किसान महा-पंचायत को डल्लेवाल ने स्ट्रेचर पर लेटकर किया संबोधित

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

किसान नेता डल्लेवाल 40 दिन से भूख हड़ताल कर रहे खनौरी बॉर्डर पर

पटियाला 4 जनवरी। खनौरी बार्डर पर शनिवार को किसान महापंचायत में आमरण अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को स्ट्रेचर से लाया गया। उन्होंने मंच पर स्ट्रेचर से ही किसानों को संबोधित किया।

बेहद कमजोर हो चुके डल्लेवाल ने कहा कि अब तक लाखों किसान आत्महत्या कर चुके हैं। हम किसानों के नेता हैं, लेकिन किसी ने इन किसानों की मौत या आगे और आत्महत्याएं रोकने के लिए कुछ नहीं किया। हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि डल्लेवाल की जान बहुत महत्वपूर्ण है। उस दिन मैंने भी कहा था कि डल्लेवाल की जान तो महत्वपूर्ण है, लेकिन उन सात लाख किसानों के बच्चों का क्या होगा जो अब हमारे बीच नहीं हैं ?

गौरतलब है कि संबोधन समाप्ति के बाद डल्लेवाल को मंच से उतार लिया गया। वहीं, शाम को होने वाली प्रेसवार्ता रद कर दी गई। डल्लेवाल 40 दिन से भूख हड़ताल पर हैं। उन्होंने देशभर के किसानों से बातचीत के लिए 4 जनवरी को खनौरी बॉर्डर पर पहुंचने की अपील की थी। उधर, संयुक्त किसान मोर्चा की हरियाणा के टोहाना में महा-पंचायत हुई। इसमें किसान नेता राकेश टिकैत भी पहुंचे। उन्होंने कहा कि खनौरी बॉर्डर पर चल रहे आंदोलन को केंद्र चला रहा है। केंद्र इस आंदोलन को लंबा खींचना चाहता है। अगर डल्लेवाल की मौत होती है तो मृतक देह सरकार को नहीं दी जाएगी।

दूसरी ओर, बरनाला-मोगा नेशनल हाईवे पर जेल के पास किसानों से भरी बस की ट्रक से टक्कर हो गई। हादसे में कई किसान घायल हो गए। उन्हें बरनाला के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस जगजीत सिंह के गांव डल्लेवाल से आई थी, जो खनौरी बॉर्डर पर किसान महापंचायत के लिए जा रही थी।

————–

 

Leave a Comment