भाजपा का लोस चुनाव में जागा ‘दलित-प्रेम’ तो पार्टी के एससी प्रकोष्ठ ने बनाए लोस प्रभारी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पूर्व केंद्रीय मंत्री के भतीजे समेत कई दलित नेता
संगठन में एडस्ट कर 33 फीसदी वोटर्स साध रहे

लुधियाना/5 अप्रैल। जैसा कि सियासत में होता है, लोकसभा चुनाव के बीच पंजाब में भाजपा का भी दलित-प्रेम जाग उठा है। भारतीय जनता पार्टी के एससी प्रकोष्ठ ने प्रदेश में 13 लोकसभा हल्कों के लिए प्रभारी व सह-प्रभारियों की नियुक्तियां की हैं। जाहिरतौर पर अन्य प्रमुख पार्टियों की तरह ही भाजपा की नजर भी सूबे में करीब 33 फीसदी दलित वोटरों पर है।
हालांकि इस ‘कृपा-दृष्टि अभियान’ में भाजपा के दिग्गज नेताओं के करीबियों को भी खुश कर दिया गया। मसलन, पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय सांपला के करीबी रिश्तेदार पर भी नियुक्ति-कृपा हो गई। यह
नियुक्ति होशियारपुर लोकसभा हल्के के प्रभारी लगे रॉबिन की इई है। ऐसे ही जालंधर में मोहिंदर भगत प्रभारी बने हैं। भाजपा के एससी मोर्चा के अध्यक्ष एसआर लद्धड़ ने इन प्रभारियों के नियुक्ति-पत्र जारी किए हैं।
———-

‘ड्रग्स के विरुद्ध युद्ध’: जनता से प्राप्त जानकारी के आधार पर 1 मार्च से अब तक नशा विरोधी हेल्पलाइन ‘सेफ पंजाब’ पर 5562 एफआईआर दर्ज 1 मार्च, 2025 से 26,995 ड्रग तस्कर गिरफ्तार; 1096 किलोग्राम हेरोइन, 380 किलोग्राम अफीम, 12.43 करोड़ रुपये की ड्रग मनी जब्त विशेष डीजीपी अर्पित शुक्ला ने लोगों को बिना किसी डर के ‘सुरक्षित पंजाब हेल्पलाइन’ 97791-00200 पर नशा तस्करों के बारे में जानकारी साझा करने के लिए आमंत्रित किया मादक पदार्थों की रोकथाम के तहत, 1 मार्च से पुलिस टीमों द्वारा 1153 संपर्क बैठकें आयोजित की गई हैं और छात्रों के साथ भी 4293 बैठकें आयोजित की गई हैं।

‘ड्रग्स के विरुद्ध युद्ध’: जनता से प्राप्त जानकारी के आधार पर 1 मार्च से अब तक नशा विरोधी हेल्पलाइन ‘सेफ पंजाब’ पर 5562 एफआईआर दर्ज 1 मार्च, 2025 से 26,995 ड्रग तस्कर गिरफ्तार; 1096 किलोग्राम हेरोइन, 380 किलोग्राम अफीम, 12.43 करोड़ रुपये की ड्रग मनी जब्त विशेष डीजीपी अर्पित शुक्ला ने लोगों को बिना किसी डर के ‘सुरक्षित पंजाब हेल्पलाइन’ 97791-00200 पर नशा तस्करों के बारे में जानकारी साझा करने के लिए आमंत्रित किया मादक पदार्थों की रोकथाम के तहत, 1 मार्च से पुलिस टीमों द्वारा 1153 संपर्क बैठकें आयोजित की गई हैं और छात्रों के साथ भी 4293 बैठकें आयोजित की गई हैं।