डेयरी किसान संगठन पीडीएफए ने 45 लाख रुपये का दान देकर बाढ़ राहत कोष किया शुरू

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

सराहनीय पहल, डेयरी किसान बाढ़ से पीड़ित लोगों की मदद को चला रहे खास मुहिम

जगरांव,,  2सितंबर। पंजाब के डेयरी किसानों के संगठन पीडीएफए ने बाढ़ से जूझ रहे राज्य के डेयरी किसानों के लिए राहत कोष की स्थापना की है। इसमें पीडीएफ और उसके सदस्यों ने 45 लाख रुपये का बड़ा योगदान दिया है। साथ ही राज्य के डेयरी किसानों और डेयरी उद्योग से जुड़ी कंपनियों से बड़े योगदान की अपील की है।
पीडीएफए के अध्यक्ष दलजीत सिंह सदरपुरा के नेतृत्व में संगठन की बैठक में राज्य भर के डेयरी किसानों ने इस दुख की घड़ी में चट्टान की तरह खड़े रहने का फैसला किया। संगठन ने बाढ़ की स्थिति पर चर्चा करते हुए कहा कि डेयरी किसान भी इस प्राकृतिक आपदा से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। दो पशुओं से लेकर 200 पशुओं तक के बड़े डेयरी किसान भी इस आपदा से घिरे हुए हैं, उन्हें बड़ी राहत की ज़रूरत है। पीडीएफ ने इस मुश्किल घड़ी बाढ़ राहत कोष शुरू किया खुद 11 लाख रुपये का योगदान दिया है। साथ ही पीडीएफए के डेयरी किसान संगठन प्रोग्रेसिव डेयरी सॉल्यूशन (पीडीएस) ने भी 11 लाख रुपये का योगदान दिया है। राहत कोष की घोषणा होते ही पीडीएफए के सदस्य भी अब तक 20 लाख रुपये दे चुके हैं। अब तक लगभग 45 लाख रुपये एकत्रित हो चुके हैं, लेकिन जिस तरह की आपदा आई है, यह राशि कुछ भी नहीं है।