संभव फाऊंडेशन की तरफ से साइक्लोथॉन 2024 का आयोजन 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 08 July : संभव फाऊंडेशन की तरफ से साइक्लोथॉन 2024 का आयोजन किया गया। पर्यावरण को साफ-सुथरा व खुद की सेहत को फिट रखने के संदेश से साइकिल रैली में लुधियानवियों ने पैडल मारकर अपने शहर को हरा-भरा व प्रदूषण मुक्त बनाने का संकल्प लिया। साइक्लोथॉन में 400 के करीब साइक्लिस्ट ने हिस्सा लिया। साइकिल रैली सुबह 6 बजे शुरू हुई। साइकिल रैली को एमसीएल के असिस्टैंट कमिश्नर जसदेव सिंह सेखों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। संभव फाऊंडेशन के गगनदीप सिंह ने कहा कि हम समुदाय की इतनी जबरदस्त भागीदारी और पंजाबी चैंबर ऑफ कॉमर्स लुधियाना चैप्टर, खालसा एड फाऊंडेशन आदि जैसे प्रतिष्ठित संगठनों के समर्थन को देखकर उत्साहित है। फाऊंडेशन के दर्श गोयल, रवलीन कौर, जेनिस गोयल, पारुल गर्ग, शोबन सोई ने कहा कि फिटनैस के लिए साइक्लिंग बहुत जरूरी है। इस तरह के इवेंट लोगों के लिए काफी फायदेमंद है। इस तरह का इवेंट केवल फिटनैस ही नहीं ब्लकि शहर प्रदूषण रहित करने के साथ पर्यावरण को बचाने का संदेश भी देता है। प्रोग्राम में हिस्सा लेने वाले साइकिलिस्ट को भी सम्मानित किया गया। लोगों द्वारा लगाए पौधों के लिए जैविक खाद का योगदान देने वाले व्हाइट रूट ऑर्गेनिक्स का धन्यवाद किया। लोगों ने जुबा व भांगड़ा करके मस्ती की।