watch-tv

हद हो गई : पानीपत में बैंककर्मी से ही 4.5 लाख की साइबर ठगी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

ठगों ने एफडी तोड़कर निकाली रकम, ओटीपी आया नहीं, ना लिंक पर किया क्लिक

पानीपत 9 जनवरी। यहां नौल्था गांव में एक बैंक कर्मचारी को साइबर ठगों ने शिकार बना लिया। जिस बैंक में वह सेल्स अफसर के पद पर काम करता है, वहीं उसके सैलरी अकाउंट से 4.5 लाख रुपए की एफडी साइबर ठगों के अकाउंट में ट्रांसफर हो गई। उसे इस बारे में कुछ पता ही नहीं चल सका।

मामले की जानकारी होने पर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया। साइबर थाने की पुलिस को दी शिकायत में राहुल सिंह ने बताया कि वह गांव नौल्था का रहने वाला है। वह एक बैंक की इसराना ब्रांच में बतौर सेल्स ऑफिसर कार्यरत है। उसके सैलरी अकाउंट में उसने साढ़े 4 लाख की एफडी की हुई है। उसकी एफडी तोड़कर 50-50 हजार की 8 ट्रांजैक्शन किसी दूसरे खाते में ट्रांसफर हो गई।

बताते हैं कि एक एंट्री 28 हजार रुपए की भी थी। राहुल का कहना है कि उसने ना ही किसी को कोई ओटीपी दिया और ना ही किसी अनजान लिंक पर क्लिक किया था। इतना ही नहीं, उसके पास ट्रांजैक्शन से संबंधित कोई मैसेज भी नहीं आया। बैंक की हर ट्रांजैक्शन की उसके पास मेल भी आती थी, लेकिन इस फ्रॉड की उसे भनक तक नहीं लगी।

राहुल ने बताया कि सैलरी अकाउंट होने की वजह उन खातों की जानकारी भी नहीं मिल पा रही है, जिनमें ये पैसे गए हैं। इस वारदात में बैंक के अन्य कर्मचारियों के शामिल होने की आशंका है। राहुल ने एक माह पहले मामले की शिकायत पुलिस को दी थी, फिर से कंप्लेंट की। पुलिस ने उसे बताया कि पहली शिकायत गुम हो गई थी।

———-

Leave a Comment