साइबर ठगी करने वाला फर्जी एसएचओ फरीदाबाद में अरेस्ट

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

साथ में दो आरोपी और काबू, 1.20 लाख ठगी करने में पकड़े गए

हरियाणा 27 मार्च। फर्जी एसएचओ द्वारा फरीदाबाद में साइबर ठगी का एक बड़ा मामला सामने आया। साइबर थाना बल्लभगढ़ की टीम ने फर्जी एसएचओ बनकर 1.20 लाख की ठगी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक यह मामला गांव मच्छगर का है। जहां एक व्यक्ति को 26 दिसंबर को एक अनजान नंबर से फोन आया। कॉलर ने खुद को थाना सैक्टर 58 का एसएचओ बताया। उसने पीड़ित को बताया कि उसके खिलाफ एक सरकारी कंपनी ने शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित ने डरकर वापस कॉल की। आरोपी ने कहा कि वह कॉल एसीपी को ट्रांसफर कर रहा है। कुछ देर बाद दूसरे नंबर से कॉल आई। कॉलर ने कहा कि पीड़ित ने जुलाई में दवाई ऑर्डर की थी और डिलीवरी के समय फोन नहीं उठाया। इसको लेकर सैक्टर 58 थाने में शिकायत दर्ज है।

बताते हैं कि इसके बाद ठगों ने पीड़ित को एक क्यूआर कोड भेजा। नौ अलग-अलग ट्रांजैक्शन के जरिए उन्होंने 1,20,210 रुपए की ठगी कर ली। पीड़ित की शिकायत पर साइबर थाना बल्लभगढ़ में मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। सुमित को पटौदी (गुरुग्राम) से, सोनिद्रं भाटी को नोएडा से और रवि को गुरुग्राम से पकड़ा गया। पूछताछ में पता चला कि सुमित और सोनिद्रं नोएडा की एक मॉडलिंग कंपनी में कैमरामैन और मैनेजर हैं। रवि गुरुग्राम में एक सीए के यहां काम करता है। रवि और सुमित पहले एक मेडिसिन कंपनी में सेल्स में काम करते थे, जहां से उन्होंने कॉलिंग सीखी थी।

——–

Leave a Comment