चलती ट्रेन से उतरते हुए कटकर बुजुर्ग महिला की मौत, दोनों पैर कटे, नहीं हुई पहचान

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

बठिंडा 23 फरवरी। बठिंडा जिले के संतपुरा रोड पर एक दर्दनाक रेल हादसा हुआ। वॉशिंग लाइन के पास एक बुजुर्ग महिला चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश में ट्रेन की चपेट में आ गई। हादसे में महिला के दोनों पैर कट गए और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची सहारा टीम ने महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। पुलिस मृतक महिला की पहचान करने का प्रयास कर रही है। फिलहाल शव को मॉर्च्युरी में रखा गया है। घटना की सूचना मिलते ही सहारा जन सेवा की लाइफ सेविंग ब्रिगेड हेल्पलाइन टीम के विक्की कुमार मौके पर पहुंचे। जीआरपी थाने के एएसआई तेजिंदर सिंह ने घटना की जांच की। मृतक महिला के पास से एक सोने की अंगूठी और 1900 रुपए नकद बरामद हुए। फिलहाल पुलिस मृतका की पहचान कराने के प्रयास कर रही है।

Leave a Comment