शिकायत के बावजूद नहीं पहुंचे चौकी, पुलिस अधिकारी आए तो कार्रवाई करने से रोकने के आरोप
लुधियाना 13 फरवरी। लुधियाना के नामी रियल एस्टेट कारोबारी जीके एस्टेट के मालिक गुलशन कुमार और उनके बेटे रोहित पर एक व्यक्ति द्वारा ठगी करने के आरोप लगाए गए हैं। व्यक्ति का आरोप है कि जीके एस्टेट के मालिक द्वारा उन्हें 122 गज जमीन बेची गई थी, जिसकी पूरी पेमेंट करने के बावजूद जमीन कम दी गई। जिसके बाद गुलशन कुमार और रोहित द्वारा उन्हें टाल मटोल करनी शुरु कर दी गई। जब वह जीके एस्टेट के गांव संगोवाल स्थित ऑफिस पहुंचे तो वहां गुलशन कुमार ने गाली गलोच की और यहां तक कि धक्का मुक्की भी की गई। गुलशन कुमार और व्यक्ति की एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें दोनों गाली गलोच, धक्का मुक्की करते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि इसके बाद व्यक्ति द्वारा चौकी मराडों पुलिस को शिकायत दी गई है। जबकि पुलिस अधिकारियों द्वारा भी जीके एस्टेट के रोहित पर कार्रवाई करने से रोकने का प्रयास करने के आरोप लगाए हैं। चर्चा है कि पुलिस के आते ही गुलशन कुमार अपने ऑफिस से गायब हो गए। हालांकि इस दौरान पुलिस को एक्शन लेने से रोकने पर रोहित और पुलिस अधिकारियों के बीच बहस भी हुई।
करीब 11 गज जमीन कम देकर की ठगी
प्लॉट खरीददार पीड़ित ने बताया कि जीके एस्टेट के मालिक गुलशन कुमार और उनके बेटे रोहित द्वारा उनके साथ करीब 122 गज जमीन बेची गई थी। पीड़ित अनुसार उसने रोहित को पूरी पेमेंट दे दी। लेकिन बाद में उन्होंने करीब 110 गज जमीन उन्हें दी। जबकि 11 गज जमीन देने को टाल मटोल करने लगे। वह पिछले छह महीने से जीके एस्टेट के ऑफिसों में चक्कर लगाते रहे। लेकिन न तो उन्हें जमीन दी गई और न ही पेमेंट वापिस की। लेकिन जब वह गुलशन कुमार से मिले तो उसने गाली गलोच और मारपीट शुरु कर दी। जिसकी बकायदा वीडियो भी बनी है। उन्होंने आरोप लगाया कि गुलशन और रोहित ने ठगी मारने के साथ साथ उनके साथ बदसलूकी की और उनके परिवार को भी गोलियां दी।
उन पर लगे आरोप झूठ
वहीं मामले संबंधी गुलशन कुमार का कहना है कि उन पर लगाए गए आरोप गलत है। उनकी तरफ से बनाई जा रही जीके काउंटी कॉलोनी में उक्त खरीददार को प्लॉट की रजिस्ट्री करवाकर 122 गज जमीन का कब्जा दे दिया गया था। जिसके बावजूद खरीददार की और से 12 फरवरी को कुछ पत्रकारों को साथ लेकर उनके ऑफिस में घुस गए। जिसके बाद उनके साथ गाली गलोच की गई और मारने की नीयत से हमला किया गया है। उनका आरोप है कि पुलिस की कार्रवाई में किसी भी तरह की रुकावट नहीं डाली गई है। लेकिन पुलिस द्वारा उनका पक्ष सुनने की जगह दूसरे पक्ष का साथ दिया जा रहा है।
चौकी न आने पर नोट कराया गया परवाना
वहीं मौके पर पहुंचे चौकी मराडो से आए एएसआई सुनील कुमार ने कहा कि उनके पास गुलशन कुमार के खिलाफ शिकायत आई थी। दोनों पक्षों को 13 फरवरी को चौकी बुलाया गया था। लेकिन न पहुंचने पर वह गुलशन कुमार को परवाना नोट करवाने के लिए पहुंचे थे। लेकिन रोहित द्वारा कार्रवाई में रुकावट डाली गई। उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद ही आगे की कार्रवाई हो सकेगी।