सिटी ब्यूटीफुल से श्रद्धालु हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ हुए रवाना
चंडीगढ़ 24 जनवरी। सिटी ब्यूटीफुल से चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग ने प्रयागराज में महाकुंभ के लिए विशेष बस सेवा शुरू की है। एक दिन पहले वीरवार को परिवहन सचिव दीप्रवा लाकड़ा ने इस स्पेशल बस को हरी झंडी दिखाई थी।
गौरतलब है कि यह बस रोजाना चंडीगढ़ के सैक्टर-17 स्थित आईएसबीटी से दोपहर 12 बजे रवाना होगी। वहीं शुक्रवार को चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग की तरफ से प्रयागराज के लिए चलाई गई बस दूसरे दिन पूरी तरह से फुल रही। लोग हर-हर महादेव के नारे लगाकर कुंभ के लिए रवाना हुए। इसमें से कुछ लोग चंडीगढ़ से थे तो कुछ लोग पंजाब, हरियाणा के साथ हिमाचल के अलग-अलग जिलों से चंडीगढ़ पहुंचे हैं। यह सभी लोग प्रयागराज के लिए रवाना हुए हैं।
कुंभ मेले जाने वाले लोगों की संख्या काफी ज्यादा है। बहुत सारे लोग यह सोचकर बस स्टैंड पहुंचे कि वह काउंटर से टिकट लेंगे लेकिन जब वह यहां पहुंचे तो उन्हें पता चला कि बस पूरी तरह से फूल हो चुकी है। अधिकतर लोगों ने ऑनलाइन ही टिकट कर ली, जिसकी वजह से काउंटर पर टिकट खरीदने की सोच कर पहुंचे लोग परेशान नजर आए। ऐसे 22 से 23 लोग बस स्टैंड पर खड़े हैं और मायूस हैं। उनका कहना है कि वह प्रयागराज जाना चाहते थे लेकिन यहां आकर पता चला कि बस फुल हो चुकी है।
इस मामले में सीटीयू के अधिकारियों ने कहा कि वह सवारी के नाम और नंबर नोट कर रहे हैं। कोशिश की जा रही है कि लोगों के लिए एक और बस चलाई जाए। इसकी व्यवस्था हो रही है। इनमें कुछ लोग मनाली से आए हुए हैं तो कुछ लोग सोलन व पंजाब के अन्य जिलों से हैं। लोगों का कहना है कि वह किसी भी तरह कुंभ में जाना चाहते हैं।
———–