watch-tv

चंडीगढ़ : पंजाब यूनिवर्सिटी में हंगामा, यूथ फेस्टिवल के आखिरी दिन बढ़ी भीड़

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

ऑडिटोरियम के गेट बंद करने से भड़के छात्रों ने की जोरदार नारेबाजी

चंडीगढ़ 25 अक्टूबर। यहां पंजाब यूनिवर्सिटी में जोनल हेरिटेज एंड फेस्टिवल के अंतिम दिन हंगामा हो गया। यूथ फेस्ट के पांचवे दिन शुक्रवार को पीयू में खूब हंगामा हुआ। दरअसल पीयू के पीएल आंनद ऑडिटोरियम में सुबह 10 बजे फेस्टिवल शुरू होना था, लेकिन छात्रों को ऑडिटोरियम से बाहर निकाल दिया गया। दोपहर 12 बजे तक छात्रों को बाहर खड़ा रखा गया। इसके बाद छात्रों को एंट्री दी गई। इस दौरान वहां छात्रों की भीड़ लग गई। इसके बाद दोपहर लगभग ढाई बजे ऑडिटोरियम में भीड़ ज्यादा बढ़ जाने की वजह से कुछ देर के लिए ऑडिटोरियम को बंद कर दिया गया।
यूथ फेस्टिवल के अंतिम दिन होने वाले कार्यक्रमों को देखने के लिए बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स पहुंचे थे। इस वजह से कैंपस में भीड़ ज्यादा हो गई। इसके चलते ऑडिटोरियम को बंद करना पड़ा। वहीं इससे भड़के छात्रों ने पीयू प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। इससे पहले वीरवार को गिद्दा प्रतियोगिता में डीएवी कॉलेज-10 ने प्रथम स्थान, सरकारी नेशनल कॉलेज माछीवाड़ा ने दूसरा और पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज सेक्टर-46 और पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज सेक्टर- 11 ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान हासिल किया था।
———

Leave a Comment