ड्राइवर और कंडक्टर ढाबे पर खा रहे थे खाना, चोर बस लेकर भागे, मगर पकड़े गए
फिरोजपुर 17 दिसंबर। यहां चोरों ने पंजाब रोडवेज ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन की बस ही चुरा ली। हालांकि इस मामले में पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए चोरीशुदा बस को बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं दूसरा आरोपी फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है।
जानकारी के मुताबिक चोरों ने घटना को उस वक्त अंजाम दिया, जब बस चालक और परिचालक ढाबे पर खाना खाने रुके थे। फिरोजपुर के गुरुहरसहाए के गोलूके मोड़ स्थित एक ढाबे के पास खड़ी पीआरटीसी की बस नंबर पीबी 04 वी 2923 को चोर चोरी कर ले गए। चालक व कंडक्टर बस खड़ी कर रोटी खाने ढाबे पर गए थे। थाना गुरुहरसहाए पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की मदद से एक आरोपी को काबू कर लिया है। पीआरटीसी बस चालक भजन सिंह वासी आतू वाला उताड़ ने पुलिस को बताया कि वे गोलूके मोड़ स्थित एक ढाबे के नजदीक बस खड़ी कर रोटी खाने चले गए थे। पीछे से चोर बस चुराकर ले गए। जब रोटी खाकर लौटे तो वहां से बस गायब थी।
बताते हैं कि जब पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी तो दोनों चोरों की पहचान कश्मीर सिंह वासी चक घुबाई व गोरा वासी बस्ती भटि्टयां के तौर पर हुई। पुलिस ने कश्मीर को गिरफ्तार कर लिया। जबकि गोरा फरार है। पुलिस ने आरोपी कश्मीर सिंह व गोरा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।
————