लुधियाना 1 मई। चंडीगढ़ रोड स्थित गांव साहेबाना के पास वीरवार सुबह अपराधी और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। घटना स्थल पर कुल 8 से 9 फायर हुए है। इस दौरान अपराधी जख्मी हो गया। जख्मी की पहचान कुख्यात गैंग लांडा के सदस्य सुमित के रूप में हुई है। आरोपी द्वारा कुछ दिन पहले गैंगस्टर पुनीत बैंस के घर पर कुछ लोगों ने फायरिंग की थी। पुलिस उसी मामले में हमलावरों की तलाश कर रही थी। आरोपी बिना नंबर की एक्टिवा पर सवार होकर आ रहा था। जैसे ही पुलिस टीम ने बदमाश को घेरा तो उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस कर्मियों ने भी अपने बचाव में फायरिंग की। इस केस में पुलिस अभी 2 अन्य बदमाशों को दबोचने के लिए छापामारी कर रही है। आरोपी के पास से 1 अवैध हथियार, कई जिंदा कारतूस बरामद बरामद हुए है। पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा कहा कुछ दिन पहले एक घर पर बदमाशों ने गोलियां चलाई थी। बदमाशों की पहचान पुलिस ने कर ली थी। वीरवार को पकड़ा गया आरोपी सुमित गैंगस्टकर लंडा हरिके से बातचीत करता था।
