मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देशानुसार पंजाब को सुरक्षित राज्य बनाने के लिए चल रही मुहिम के तहत, खुफिया जानकारी के आधार पर की गई एक कार्रवाई में काउंटर इंटेलिजेंस (सीआई) अमृतसर ने पाकिस्तान से जुड़े सरहद पार हथियार तस्करी नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए उसके तीन सदस्यों को आठ आधुनिक पिस्तौलों समेत गिरफ्तार किया है। यह जानकारी आज यहाँ पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने दी।
गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान महेश उर्फ आशू मसीह और अंग्रेज सिंह (दोनों निवासी गाँव माड़ी मेघा, जिला तरन तारन) तथा अर्शदीप सिंह (निवासी भिखीविंड, तरन तारन) के रूप में हुई है। बरामद हथियारों में तीन 9 एमएम पिस्तौल और पाँच .30 बोर पिस्तौल (मैगजीन सहित) शामिल हैं। इसके अलावा पुलिस ने उनका हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल भी जब्त कर लिया है, जिसका उपयोग वे हथियारों की खेप पहुँचाने में कर रहे थे।
डीजीपी ने बताया कि सीआई अमृतसर को यह खुफिया सूचना मिली थी कि भारत-पाकिस्तान सीमा से गैरकानूनी हथियारों की एक बड़ी खेप ड्रोन के ज़रिए गाँव माड़ी कांबोके (थाना खालड़ा, जिला तरन तारन) के क्षेत्र में गिराई गई है। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सीआई अमृतसर की पुलिस टीम ने गाँव भूसे (अमृतसर ग्रामीण) के पास तीनों आरोपियों को घेरकर अवैध हथियारों की खेप समेत गिरफ्तार कर लिया, जिन्हें वे अमृतसर के घरिंडा इलाके में किसी व्यक्ति को सौंपने जा रहे थे।
डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि गिरफ्तार आरोपियों महेश उर्फ आशू मसीह और अंग्रेज सिंह पर पहले भी थाना एसएसओसी अमृतसर में आर्म्स एक्ट के तहत कई मामले दर्ज हैं, जिनमें उनके पास से पहले भी पाँच पिस्तौल बरामद की गई थीं। उन्होंने बताया कि इस मामले में पूरे नेटवर्क और इसके विदेशी संबंधों का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है।
इस संबंध में थाना स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल, अमृतसर में आर्म्स एक्ट की धाराएँ 25, 25(1)(A) और 25(1)(B) व भारतीय न्याय संहिता (बी एन एस ) की धारा 61(2) के अंतर्गत एफआईआर नंबर 59, दिनांक 11-10-2025 दर्ज की गई है।