ट्रेजर एनएफटी के खेल में फंसे लोगों के करोड़ों रुपए, शहर के एक परेशान नेताजी घर से ज्यादा बाहर रहने को मजबूर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 9 अप्रैल। देशभर में ऑनलाइन ट्रेजर एनएफटी में फिक्स रिफंड मिलने के लालच के चलते भारी संख्या में लोग इसके जाल में फंस चुके हैं। जल्द अमीर बनने और ज्यादा पैसा कमाने की लालसा में लोगों द्वारा बिना देखें भारी मात्रा में पैसा इन्वेस्ट कर दिया गया है। लेकिन अब ट्रेजर एनएफटी में विड्रॉल न होने के कारण लोगों का अरबों रुपया उसमें फंस चुका है। जिसके चलते अब इसी चक्कर में शहर के एक नेताजी बेहद परेशान हो चुके हैं। दरअसल, नेताजी की और से लोगों के लाखों रुपए इस ट्रेजर एनएफटी में इन्वेस्ट करवा दिए गए हैं। लेकिन अब जब लोगों को रिफंड नहीं मिल रहा तो लोग नेताजी के घर पहुंच रहे और उन्हें फोन करके अपने पैसे मांग रहे हैं। जिस कारण नेताजी खुद परेशान हुए फिर रहे हैं और वे अब घर से ज्यादा बाहर रहने को मजबूर हो चुके हैं। बता दें कि एनएफटी की और से पहले 36 घंटे में विड्रॉल दिया जाता था। लेकिन अब एक अप्रैल से 15 दिन तक विड्रॉल होने की नोटीफिकेशन जारी की गई है। अब सभी की आंखें विड्रॉल पर अटकी है। चर्चा है कि अगर कंपनी भाग जाती है तो उनका पैसा भी डूब जाएगा।

खुद के पैसे निकालने को दूसरों को फंसा रहे लोग
दरअसल, यह ट्रेजर एनएफटी की और से एमएलएम (मल्टीलेवल मार्केटिंग) के जरिए खेल खेला जा रहा है। इसमें 40 दिन में पैसे डबल होने का प्रोसेस है। जिसमें लोगों द्वारा पहले अपने पैसे इन्वेस्ट किए जाते हैं, फिर जितने ज्यादा लोगों को वे अपने साथ जोड़ेगें, उतनी जल्दी उनके द्वारा लगाए पैसे रिफंड आ जाते हैं। वहीं ज्यादा लोग जोड़ने पर उतना ज्यादा प्रॉफिट भी मिलता है। इसी के चलते लोग अपने पैसे जल्द से जल्द निकालने के चक्कर में दूसरे लोगों का पैसा इन्वेस्ट करके अपनी पेमेंट निकालवा लेते हैं। जिस कारण दूसरे लोग फंस जाते हैं, फिर वे अपने पैसे निकालने को और लोगों को शिकार बनाते हैं। इसी तरह यह खेल चलता है और लोग अपने राशि सेव करने को दूसरों का शिकार करवा रहे हैं।

नेताजी ने 5 से 700 लोगों को जोड़ रखा था साथ
चर्चा है कि नेताजी की और से अपने साथ शहर के 5 से 700 लोगों को अपने साथ जोड़ रखा था। जबकि उनकी और से 50 हजार से लेकर एक लाख रुपए तक लोगों के इन्वेस्ट करवा रखे थे। अब जिन लोगों के पैसे रिफंड आ गए, वे तो शांत हैं। लेकिन जिनकी असली अमाउंट ही फंस चुकी है, वे नेताजी से निकलवाने में लगे हुए हैं।

व्यूनाउ के बाद ट्रेजर एनएफटी ने दिया बड़ा झटका
पंजाब में पहले व्यूनाउ कंपनी की और से इसी तरह लोगों को फिक्स रिटर्न का लालच देकर कई हजार करोड़ की ठगी की थी। अब उसके बाद ट्रेजर एनएफटी की और से लोगों को बड़ा झटका दिया गया है। चर्चा है कि ट्रेजर एनएफटी की और से करीब चार हजार करोड़ रुपए इकट्‌ठे किए जा चुके हैं।

अपने कारोबार छोड़ एनएफटी में लगे थे लोग
बता दें कि लोगों द्वारा अपने बने बनाए कारोबार छोड़कर ऑनलाइन ट्रेजर एनएफटी का धंधा करना शुरु कर दिया गया था। लेकिन अब ट्रेजर एनएफटी की और से अपने इन्वेस्टर्स को उनकी पेमेंट रिफंड न करने के करने के चलते लोगों द्वारा अपने कारोबार में वापिस आना शुरु कर दिया गया है।

Leave a Comment