फर्जी CIA अफसर बनकर आए बदमाश, होटल रीजेंटा में घुसकर बंधकर बना  16 लाख लूटे

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

ट्रैवल एजेंट को शो कराने के लिए कैश लेकर आए दो लोगों से लूट

लुधियाना 23 दिसंबर। लुधियाना के होटल रीजेंटा क्लासिक में ट्रैवल एजेंट को दिखाने के लिए कैश लेकर आए दो लोगों से बदमाशों ने फर्जी सीआईए अफसर बनकर लूट कर ली। बदमाशों द्वारा कमरे में घुसकर दोनों को बंधक बनाया गया और फिर उन्हें कैश अवैध तरीके से रखने की बात कहकर 16 लाख रुपए लूट लिए, जबकि उनके दो मोबाइल भी छीन लिए। जिसके बाद बदमाश वहां से आसानी से फरार हो गए। लूट का पता चलने के बाद पीड़ितों ने शोर मचाया और होटल स्टॉफ द्वारा कमरे में घुसकर उनका बचाव किया। जिसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी। थाना मॉडल टाउन की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरु कर दी है। जानकारी देते हुए राहों रोड के अमरजीत सिंह ने बताया कि उन्होंने अपने भाई को कैनेडा भेजना था। जिसके चलते उसकी मुलाकात ट्रैवल एजेंट राज कुमार के साथ बातचीत चल रही थी। इस संबंध में 16 लाख रुपए में सौदा तय हुआ था। पूरी पेमेंट कैनेडा भेजने के बाद देनी थी।

ट्रैवल एजेंट के बेटे ने बुलाया था होटल
अमरजीत सिंह ने बताया कि राज कुमार ने उन्हें कहा कि वह अपने दिल्ली में रहने वाले लड़के अमित कुमार को भेज रहा है, वह उसे सिर्फ 16 लाख रुपए शो कर दें। अमरजीत के मुताबिक उसे अमित कुमार का फोन आया। उसने उससे कहा कि वह होटल रजेंटा क्लासिक में ठहरा है। जिसके चलते वह कैश लेकर अपने दोस्त गौरव शर्मा के साथ वहीं पर चला गया। बातचीत करते हुए समय ज्यादा होने के कारण वह वहीं पर रात रुक गए। देर रात 5-6 बदमाश आए। जिन्होंने कमरे का गेट खटखटाया। जैसे ही अमित ने दरवाजा खोला तो बदमाश अंदर आए और खुद को अफसर बता कैश व मोबाइल लूटकर फरार हो गए।

आखिर होटल में कैसे घुसे जाली अफसर, बड़ा सवाल
हैरानी की बात तो यह है कि होटल रिजेंटा क्लासिक के मेन गेट से लेकर अंदर कमरों के बाहर तक सिक्योरिटी तैनात रहती है। जिसके बावजूद फर्जी अफसर बनकर बदमाश कैसे होटल में घुस गए। चर्चा है कि होटल स्टॉफ द्वारा बदमाशों से उनका आईडी कार्ड तक नहीं मांगा गया। जबकि अगर वह पीड़ित के दोस्त भी बनकर गए थे, तो देर रात कैसे होटल स्टॉफ द्वारा उन्हें विजिटर के रूम में जाने दे दिया। इस वारदात के बाद साफ पता चलता है कि होटल की सुरक्षा में बड़ी लापरवाही हुई है। वहीं इस मामले में थाना माडल टाउन की एसएचओ अवनीत कौर का कहना है कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मुख्यमंत्री और संत निरंजन दास जी ने डेरा सचखंड बल्लां में एसटीपी का शिलान्यास किया पर्यावरण-अनुकूल पहल एक वर्ष के भीतर पूरी होने की संभावना मुख्यमंत्री ने सामाजिक कल्याण में निरंतर अग्रणी भूमिका निभाने के लिए डेरा सचखंड बल्लां की सराहना की

पंजाब पुलिस ने आपराधिक पृष्टभूमि वाले व्यक्तियों के घरों पर एक ही समय की छापेमारी दिन भर चले इस आपरेशन के दौरान हथियार एक्ट के अधीन तीन मुकदमों में शामिल 205 व्यक्तियों की जांच की गई: स्पैशल डीजीपी अर्पित शुक्ला नागरिकों की सुरक्षा को यकीनी बनाने के लिए राज्य भर में 400 से अधिक मज़बूत नाके किये स्थापित युद्ध नशों विरुद्ध: 159 दिनों में 25 हज़ार से अधिक नशा तस्कर काबू 159वें दिन, 1.4 किलोग्राम हेरोइन, 3.7 किलोग्राम अफ़ीम समेत 128 नशा तस्कर काबू डी-एडिकशन’ के हिस्से के तौर पर पंजाब पुलिस ने 62 व्यक्तियों को नशा छुड़ाओ इलाज करवाने के लिए किया राज़ी

मुख्यमंत्री कार्यालय, पंजाब मुख्यमंत्री और संत निरंजन दास जी ने डेरा सचखंड बल्लां में एसटीपी का शिलान्यास किया पर्यावरण-अनुकूल पहल एक वर्ष के भीतर पूरी होने की संभावना मुख्यमंत्री ने सामाजिक कल्याण में निरंतर अग्रणी भूमिका निभाने के लिए डेरा सचखंड बल्लां की सराहना की

पंजाब पुलिस ने आपराधिक पृष्ठभूमि वाले लोगों के परिसरों पर एक साथ छापे मारे दिन भर चले अभियान में शस्त्र अधिनियम के तहत तीन एफआईआर का सामना कर रहे 205 लोगों की जांच की गई: विशेष डीजीपी अर्पित शुक्ला नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए राज्य भर में 400 से अधिक मजबूत नाके लगाए गए हैं युद्ध नाशियां विरुद्ध: 159 दिनों में 25 हजार से अधिक ड्रग तस्कर पकड़े गए 159वें दिन 1.4 किलोग्राम हेरोइन और 3.7 किलोग्राम अफीम के साथ 128 ड्रग तस्कर पकड़े गए नशा मुक्ति’ अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 62 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए राजी किया

मुख्यमंत्री और संत निरंजन दास जी ने डेरा सचखंड बल्लां में एसटीपी का शिलान्यास किया पर्यावरण-अनुकूल पहल एक वर्ष के भीतर पूरी होने की संभावना मुख्यमंत्री ने सामाजिक कल्याण में निरंतर अग्रणी भूमिका निभाने के लिए डेरा सचखंड बल्लां की सराहना की

पंजाब पुलिस ने आपराधिक पृष्टभूमि वाले व्यक्तियों के घरों पर एक ही समय की छापेमारी दिन भर चले इस आपरेशन के दौरान हथियार एक्ट के अधीन तीन मुकदमों में शामिल 205 व्यक्तियों की जांच की गई: स्पैशल डीजीपी अर्पित शुक्ला नागरिकों की सुरक्षा को यकीनी बनाने के लिए राज्य भर में 400 से अधिक मज़बूत नाके किये स्थापित युद्ध नशों विरुद्ध: 159 दिनों में 25 हज़ार से अधिक नशा तस्कर काबू 159वें दिन, 1.4 किलोग्राम हेरोइन, 3.7 किलोग्राम अफ़ीम समेत 128 नशा तस्कर काबू डी-एडिकशन’ के हिस्से के तौर पर पंजाब पुलिस ने 62 व्यक्तियों को नशा छुड़ाओ इलाज करवाने के लिए किया राज़ी

मुख्यमंत्री कार्यालय, पंजाब मुख्यमंत्री और संत निरंजन दास जी ने डेरा सचखंड बल्लां में एसटीपी का शिलान्यास किया पर्यावरण-अनुकूल पहल एक वर्ष के भीतर पूरी होने की संभावना मुख्यमंत्री ने सामाजिक कल्याण में निरंतर अग्रणी भूमिका निभाने के लिए डेरा सचखंड बल्लां की सराहना की

पंजाब पुलिस ने आपराधिक पृष्ठभूमि वाले लोगों के परिसरों पर एक साथ छापे मारे दिन भर चले अभियान में शस्त्र अधिनियम के तहत तीन एफआईआर का सामना कर रहे 205 लोगों की जांच की गई: विशेष डीजीपी अर्पित शुक्ला नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए राज्य भर में 400 से अधिक मजबूत नाके लगाए गए हैं युद्ध नाशियां विरुद्ध: 159 दिनों में 25 हजार से अधिक ड्रग तस्कर पकड़े गए 159वें दिन 1.4 किलोग्राम हेरोइन और 3.7 किलोग्राम अफीम के साथ 128 ड्रग तस्कर पकड़े गए नशा मुक्ति’ अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 62 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए राजी किया