watch-tv

फर्जी CIA अफसर बनकर आए बदमाश, होटल रीजेंटा में घुसकर बंधकर बना  16 लाख लूटे

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

ट्रैवल एजेंट को शो कराने के लिए कैश लेकर आए दो लोगों से लूट

लुधियाना 23 दिसंबर। लुधियाना के होटल रीजेंटा क्लासिक में ट्रैवल एजेंट को दिखाने के लिए कैश लेकर आए दो लोगों से बदमाशों ने फर्जी सीआईए अफसर बनकर लूट कर ली। बदमाशों द्वारा कमरे में घुसकर दोनों को बंधक बनाया गया और फिर उन्हें कैश अवैध तरीके से रखने की बात कहकर 16 लाख रुपए लूट लिए, जबकि उनके दो मोबाइल भी छीन लिए। जिसके बाद बदमाश वहां से आसानी से फरार हो गए। लूट का पता चलने के बाद पीड़ितों ने शोर मचाया और होटल स्टॉफ द्वारा कमरे में घुसकर उनका बचाव किया। जिसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी। थाना मॉडल टाउन की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरु कर दी है। जानकारी देते हुए राहों रोड के अमरजीत सिंह ने बताया कि उन्होंने अपने भाई को कैनेडा भेजना था। जिसके चलते उसकी मुलाकात ट्रैवल एजेंट राज कुमार के साथ बातचीत चल रही थी। इस संबंध में 16 लाख रुपए में सौदा तय हुआ था। पूरी पेमेंट कैनेडा भेजने के बाद देनी थी।

ट्रैवल एजेंट के बेटे ने बुलाया था होटल
अमरजीत सिंह ने बताया कि राज कुमार ने उन्हें कहा कि वह अपने दिल्ली में रहने वाले लड़के अमित कुमार को भेज रहा है, वह उसे सिर्फ 16 लाख रुपए शो कर दें। अमरजीत के मुताबिक उसे अमित कुमार का फोन आया। उसने उससे कहा कि वह होटल रजेंटा क्लासिक में ठहरा है। जिसके चलते वह कैश लेकर अपने दोस्त गौरव शर्मा के साथ वहीं पर चला गया। बातचीत करते हुए समय ज्यादा होने के कारण वह वहीं पर रात रुक गए। देर रात 5-6 बदमाश आए। जिन्होंने कमरे का गेट खटखटाया। जैसे ही अमित ने दरवाजा खोला तो बदमाश अंदर आए और खुद को अफसर बता कैश व मोबाइल लूटकर फरार हो गए।

आखिर होटल में कैसे घुसे जाली अफसर, बड़ा सवाल
हैरानी की बात तो यह है कि होटल रिजेंटा क्लासिक के मेन गेट से लेकर अंदर कमरों के बाहर तक सिक्योरिटी तैनात रहती है। जिसके बावजूद फर्जी अफसर बनकर बदमाश कैसे होटल में घुस गए। चर्चा है कि होटल स्टॉफ द्वारा बदमाशों से उनका आईडी कार्ड तक नहीं मांगा गया। जबकि अगर वह पीड़ित के दोस्त भी बनकर गए थे, तो देर रात कैसे होटल स्टॉफ द्वारा उन्हें विजिटर के रूम में जाने दे दिया। इस वारदात के बाद साफ पता चलता है कि होटल की सुरक्षा में बड़ी लापरवाही हुई है। वहीं इस मामले में थाना माडल टाउन की एसएचओ अवनीत कौर का कहना है कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Comment