watch-tv

पिस्तोल की नोक पर छीनी क्रेटा गाड़ी पूर्व पुलिस कर्मी के घर पर खड़ी मिली, तीन आरोपी गिरफतार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब/यूटर्न/27 जुलाई: बठिंडा में शुक्रवार देर रात मॉडल टाउन एरिया में तीन युवकों ने एक क्रेटा कार सवार के सिर पर किसी हथियार से वार कर गाड़ी छीन ली और फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल कार मालिक को अस्पताल पहुंचाया। वारदात के कुछ ही समय बाद पुलिस ने गाड़ी बरामद कर तीन आरोपियों विकास शर्मा पुत्र पूर्व पुलिस कर्मी विजय कुमार, अमन चावला, दीपक शर्मा उर्फ दीपू को गिरफ्तार कर उनसे 32 बोर का हथियार बरामद कर लिया। जानकारी के अनुसार विशाल नगर निवासी एक व्यक्ति अपनी क्रेटा कार से देर रात मॉडल टाउन एरिया में आया था। इसी दौरान तीन युवक आए और उन्होंने गाड़ी की ड्राइवर सीट पर बैठे कार मालिक के सिर पर किसी तेजधार हथियार से हमला कर उसे घायल कर दिया। इसके बाद आरोपी उससे गाड़ी छीन कर फरार हो गए। घटना की सूचना जैसे ही पीसीआर एवं पुलिस पार्टी को मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद कार तलाश करने के लिए सीआईए 2 स्टाफ एवं पीसीआर की पुलिस टीमों ने कार्रवाई शुरू कर दी। गाड़ी में लगे जीपीएस सिस्टम के जरिए पुलिस ने कुछ ही समय में कार को पूर्व पुलिस कर्मी के घर लाल सिंह बस्ती से बरामद कर लिया। सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने देर रात को ही पूर्व पुलिस कर्मी के बेटे विकास शर्मा, अमन चावला, दीपक शर्मा उर्फ दीपू को गिरफ्तार कर उनसे 32 बोर का हथियार बरामद कर लिया। थाना सिविल लाइन पुलिस ने पकड़े गए तीनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर अगली कारवाई शुरू कर दी है।
पीसीआर कर्मियों की रही अहम भूमिका
वारदात के बाद मौके पर पहुंचे पीसीआर कर्मियों की इस मामले में अहम भूमिका रही है। पीसीआर कर्मी ही सबसे पहले छीनी हुई गाड़ी तक सीआईए पुलिस की टीम के साथ पहुंचे थे।
————

Leave a Comment