watch-tv

DGP, लुधियाना CP चहल समेत 7 अफसरों के खिलाफ कोर्ट केस, पीड़ित ने चंडीगढ़ अदालत में दायर की याचिका

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

झूठे केस में फंसाने और जाली दस्तावेज तैयार करने का आरोप

पंजाब 22 अप्रैल। चंडीगढ़ के एक व्यक्ति ने झूठे केस में फंसाने व जाली दस्तावेज तैयार करने के आरोप में चंडीगढ़ के पूर्व एसएसपी कुलदीप सिंह चहल के खिलाफ अदालत में केस दायर किया है। कुलदीप चहल लुधियाना के मौजूदा पुलिस कमिश्नर हैं। यह केस मोहाली के रहने वाले आलमजीत सिंह मान ने चंडीगढ़ जिला अदालत में सीआरपीसी 156 (3) के तहत केस दायर किया है। उन्होंने डीजीपी समेत 7 अधिकारियों को पार्टी बनाया है। इनमें एसपी क्राइम ब्रांच चंडीगढ़, सेक्टर-19 थाने के एसएचओ, पूर्व एसएसपी चंडीगढ़ व लुधियाना के पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह शामिल है। इसके अलावा तीन अन्य अधिकारी भी है। अदालत ने मामले में चंडीगढ़ पुलिस से स्टेटस रिपोर्ट तलब की है। मामले की अगली सुनवाई दस मई तय की गई है।

दो साल पहले दर्ज किया था केस

दो साल पहले फर्जी ईडी अधिकारी बन लोगों को ठगने के आरोप में याचिकाकर्ता आलमजीत सिंह को चंडीगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके वकील हरलव सिंह राजपूत की तरफ से दायर याचिका में कहा गया है पूर्व एसएसपी के कहने पर उनके खिलाफ झूठे सबूत तैयार कर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। अरोप के तहत पुलिस ने गिरफ्तारी करने से पहले उनके दफ्तर और घर में सर्च की। उनके घर से कई फाइलें व दस्तावेज उठाकर पुलिस ले गई। इसके अलावा उनके नाम के फर्जी आईडी कार्ड भी बरामद किए गए।

जांच में खुल गई थी अधिकारियों की पोल
एडवोकेट राजपूत ने बताया कि उन्होंने पुलिस अफसरों के खिलाफ डीजीपी को शिकायत दी है। डीजीपी की जांच में साबित हो गया पुलिस अफसरों ने मिलकर आलमजीत सिंह मान को फंसाया था। परंतु इस जांच रिपोर्ट के बावजूद पुलिस अफसरों ने कोई कार्रवाई नहीं की। इस मान ने अब तक इन अफसरों के खिलाफ केस दर्ज करने के लिए याचिका दायर की है।

Leave a Comment