Listen to this article
लुधियाना 17 March : अपनी जिंदादिली और नर्म स्वभाव के चलते हरदिल अजीज धर्मपाल शर्मा की प्रार्थना सभा में असंख्य
लोगों की उपस्थिति समाज में शर्मा परिवार के प्रति आदर और सम्मान को प्रमाणित कर गई ! वहीं उनकी उन्हें श्रधंजलि सभा में पहुंचा हर कोई उनके रूप में मित्र, सखा और एक हमराज की कमी महसुस कर रहा था ! उनके जाने के बाद उनकी दोनॉ बेटियां विजय लक्ष्मी , प्रवीन और बेटा विनोद शर्मा उनके छोड़े अधूरे कार्यों को पूरा करने के लिए तत्पर है