watch-tv

जगरांव : आप विधायक माणुके के खिलाफ कौंसलर हिमांशु मलिक एडवोकेट ने हाईकोर्ट में लगाई गुहार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

कौंसलर ने विधायक से बताया जान का खतरा हाईकोर्ट ने पुलिस को जांच का हुक्म सुनाया

जगरांव, 23 अगस्त। शहर के सबसे युवा कौंसलर एडवोकेट हिमांशू मलिक ने आप विधायक सरबजीत कौर माणुके से खुद को जान का खतरा बताया है। एडवोकेट मलिक ने अपनी सुरक्षा को लेकर पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी। जिस पर हाईकोर्ट ने पुलिस को इस मामले की जांच करने का आदेश दिया। इस केस के चलते आप विधायक एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं।

जानकारी के मुताबिक हाईकोर्ट में दायर याचिका में कौंसलर हिमांशु मलिक ने आप विधायक माणुके पर खुद को धमकियां देने के आरोप लगाते जान का खतरा बताया। हाईकोर्ट के आदेश पर अब पुलिस ने लोगों के साथ एसएसपी दफ्तर पहुंचे कौंसलर मलिक के बयान दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। कौंसलर मलिक ने बताया कि नगर कौंसिल चुनाव में वह आजाद उम्मीदवार बतौर जीते थे। इसके बाद उन्होंने कांग्रेस के कौंसिल प्रधान जतिंदर पाल राणा को अपना समर्थन दिया था। उनका आरोप है कि विधायक माणुके अपने किसी चहेते को कौंसिल प्रधान बनाना चाहती थीं। इसे लेकर विधायक माणुके हिमांशू को अपने पक्ष में करना चाहती थीं। उन्होंने जब प्रधान राणा का साथ नहीं छोड़ा तो विधायक ने अपनी पावर का फायदा उठाते हुए उनको मानसिक तौर पर परेशान किया। उनको झूठे केस में फंसाने की साजिश रची। विधायक ने लोगों के सामने धमकी दी कि वह कौंसलर हिमांशु को झूठे केस में फंसाकर जेल भिजवा देंगी।

हिमांशु के मुताबिक उन्होंने विधायक के खिलाफ एसएसपी जगरांव को शिकायत दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद वह हाईकोर्ट पहुंचे। अब पुलिस ने मामले को लेकर हिमांशु से सबूत पेश करने को कहा तो वह लगभग 50 लोगों के साथ एसएसपी दफ्तर में विधायक के खिलाफ बयान दर्ज कराने गए। हालांकि इस मामले में फिलहाल विधायक माणुके की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई।

———–

Leave a Comment