पार्षद बब्बल ने गुरदेव नगर में कानून व्यवस्था को लेकर करवाई पुलिस पब्लिक मीटिंग, जल्द बनेगी चौकी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

आप का फर्ज, लुधियाना की जनता रहे सुरक्षित – पार्षद बब्बल

लुधियाना 11 अप्रैल। महानगर के पॉश इलाके के निवासियों द्वारा अपराधिक वारदातों को लेकर शिकायतें किए जाने के मामले में वॉर्ड 60 के पार्षद गुरप्रीत सिंह बब्बल ने महत्वुपूर्ण कदम उठाया। उन्होंने गुरदेव नगर निवासियों की पुलिस अफसरों के साथ मीटिंग करवाई। इस दौरान पार्षद बब्बल ने कहा कि आम आदमी पार्टी के शासन में सभी जनप्रतिनिधियों का यह नैतिक फर्ज है कि शहरियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि अपराध करने वाले तत्वों को मान सरकार में कताही नहीं बख्शा जाएगा। इस मौके पर डीसीपी हरपाल सिंह, एडीसीपी देव सिंह, थाना डिवीजन नंबर पांच के एसएचओ बलवंत सिंह मौजूद रहे। वहीं इस दौरान वॉर्ड 60 से ही रेजिडेंट्स मीटिंग में मौजूद थे। जिनमें कमल दत्त कपूर, रूचि बावा समेत अन्य गणमान्य शामिल थे। इस दौरान पार्षद बब्बल ने कहा कि इलाके में पुलिस चौकी बनाने की मांग की गई है। अफसरों द्वारा उच्च अधिकारियों को इसकी सिफारिश की गई है। वहीं उन्होंने बताया कि इलाका निवासियों द्वारा उपचुनाव का बॉयकाट करने का फैसला वापिस ले लिया गया है। उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि कानून व्यवस्था के साथ साथ इलाके की तमाम समस्याओं का हल कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के हलका वेस्ट से उपचुनाव के उम्मीदवार सांसद संजीव अरोड़ा का समर्थन कर एक ईमानदार नेता को अपना विधायक बनाएं। वहीं डीसीपी हरपाल सिंह ने कहा कि इलाके में पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है। किसी भी शरारती तत्व को बख्शा नहीं जाएगा। इलाका निवासी कमल दत्त कपूर ने कहा कि इलाका निवासियों को पुलिस अफसरों ने सुरक्षा का भरोसा दिलाया है। जिसके चलते चुनाव बॉयकाट का फैसला वापिस लिया गया है।

Leave a Comment