नहीं बच सका 12 साल करीवम मल्होत्रा, सिर पर लगी थी गोली, डीएमसी लुधियाना में तोड़ा दम

नहीं बच सका 12 साल करीवम मल्होत्रा सिर पर लगी थी गोली,

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

 

19 अगस्त —-

फिरोजपुर में सोमवार को स्कूल से घर लौटे 12 साल के बच्चे को गोली लगी थी। मंगलवार को उसकी मौत हो गई। बच्चे का इलाज डीएमसी लुधियाना में चल रहा था।पंजाब के फिरोजपुर में गोली लगने से घायल हुए 12 साल का मासूम करीवम मल्होत्रा की मंगलवार को मौत हो गई। मासूम को बचाने के लिए चिकित्सकों की लाख कोशिशें की लेकिन उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सोमवार को उसे गोली लगी थी और गोली सिर में फंस गई थी। घटना के तुरंत बाद बच्चे को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज किया गया। हालांकि चिकित्सकों का कहना था कि बच्चे की हालत क्रिटिकल है और उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है। घटना फिरोजपुर की रोज एवेन्यू कॉलोनी की है। परिजनों के मुताबिक करीवम मल्होत्रा (12)  स्कूल से आकर अलमारी से कपड़े निकाल रहा था। वहीं पर खड़ा कपड़े बदल रहा था तभी अलमारी में पड़ी पिस्तौल अचानक जमीन पर गिर गई और गोली चल गई। गोली बच्चे के सिर पर लगी और गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी हालत में बच्चे को स्थानीय निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया। डाक्टरों ने बच्चे की गंभीर स्थिति देखते हुए उसे लुधियाना के डीएमसी अस्पताल में रेफर किया था। मंगलवार को इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।दूसरी तरफ थाना सिटी के एसएचओ का कहना है कि बच्चा स्कूल से आया था और अलमारी खोलकर कपड़े पहनने लगा। अलमारी में पिस्तौल रखी थी। पिस्तौल जैसे ही जमीन पर गिरी और गोली चल गई। गोली चलते ही बच्चे के सिर पर जा लगी। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Comment

नगर काउंसिल टीम द्वारा शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए चलाए जा रहा अभियान नगर काउंसिल टीम ने दुकानों से 7 किलो प्लास्टिक किया जब्त,3 हजार 900 रूपये का किया जुर्माना लोगों को कपड़े और जूट के बैग इस्तेमाल करने की अपील

नगर काउंसिल टीम द्वारा शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए चलाए जा रहा अभियान नगर काउंसिल टीम ने दुकानों से 7 किलो प्लास्टिक किया जब्त,3 हजार 900 रूपये का किया जुर्माना लोगों को कपड़े और जूट के बैग इस्तेमाल करने की अपील

हरियाणा सरकार ने जीपीएफ अग्रिम या निकासी पर जारी किए निर्देश

हरियाणा सरकार ने जीपीएफ अग्रिम या निकासी पर जारी किए निर्देश अंतिम छह महीनों में किसी कर्मचारी को न दें जीपीएफ एडवांस की स्वीकृति सेवानिवृत्ति से पूर्व 12 महीनों में स्वीकृत अग्रिम या निकासी की जानकारी प्रपत्रों में हो दर्ज