रेवाड़ी 1 मई। हरियाणा सरकार ने गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) के फर्जी कार्ड बनाने वालों को चेतावनी दी थी कि वह खुद ही ये लाभ छोड़ दें, इसके लिए 20 अप्रैल तक का टाइम दिया गया था। मगर, इससे गरीब परिवार घटने के बजाय बढ़ गए। सरकार के आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल में बीपीएल परिवारों की संख्या 54 हजार से ज्यादा बढ़ गई। 30 मार्च को स्टेट में बीपीएल परिवारों की संख्या 51 लाख 96 हजार 380 थी। 30 अप्रैल तक ये बढ़कर 52 लाख 50 हजार 740 पहुंच गई। यह देखते हुए सरकार ने अब फर्जी गरीबों के खिलाफ एक्शन लेने के लिए तैयारी शुरू कर दी है।
सबसे ज्यादा बीपीएल परिवार फरीदाबाद में बढ़े
30 मार्च से 30 अप्रैल तक के दौरान प्रदेश में जो 54 हजार बीपीएल परिवार बढ़े हैं। उनमें सबसे ज्यादा 10,752 परिवार फरीदाबाद के हैं। दूसरे नंबर पर हिसार में 3445 परिवार और तीसरे नंबर पर करनाल में 3,442 बीपीएल परिवार बढ़े हैं। चरखी दादरी में सबसे कम 808 बीपीएल परिवार बढ़े हैं।