Listen to this article
खास अफसरों के ऐश, स्टाफ हैरान, कहां से आ रहा उनके पास इतना कैश ?
लुधियाना 3 मार्च। पंजाब में सबसे ज्यादा कमाई वाले नगर निगम लुधियाना के साथ ‘सिक्के के दो पहलू’ वाली कहावत लागू होती है। एक तरफ आर्थिक-संकट के लिए निगम प्रशासन हजारों मुलाजिमों के वेतन देरी से अदा कर पाता है। दूसरी तरफ, कुछ खास अफसरों को महंगी सरकारी गाड़ियां देकर विशेष कृपा की जाती है।
अब नया मामला चर्चा में आया है कि नगर निगम के एक अफसर ने अपनी पत्नी को महंगी मर्सडीज कार गिफ्ट की है। स्टाफ मेंबर और जानकार हैरानी से चर्चा कर रहे हैं कि क्या उस अफसर का वेतन इतना है कि वह बेशकीमती कार गिफ्ट कर सके। वहीं निगम अफसरों की पिछली कारगुजारियों को देखते हुए लोग यह भी आशंका जता रहे हैं कि किसी दाल में कुछ काला तो नहीं है। खबरचियों की मानें तो निगम के कई अफसर भी सुरागकशी में लगे कि उस अफसर ने इतनी महंगी कार का जुगाड़ आखिर कैसे कर लिया। वैसे लोग कहते हैं कि उस अफसर के परिजन काफी संपन्न हैं, जो विदेश में सैटल हैं। खैर, हकीकत जो भी, लेकिन लोगों को तो चर्चाओं का मौका मिल गया।
————