फ्लैग —
यूटर्न टाइम अखबार की खबर का हुआ असर
लुधियाना 5 अगस्त। साउथ सिटी रोड पर स्थित होटल बकलावी के साथ लगती बाहुबली की इललीगल इमारत पर आखिर नगर निगम द्वारा कार्रवाई कर दी गई है। सोमवार को नगर निगम की और से बाहुबली की उक्त अवैध इमारत पर पीला पंजा चला दिया गया। जिक्रयोग है कि यूटर्न टाइम अखबार की और से इस मुद्दे को प्रमुख्ता से प्रकाशित किया गया था। जिसके बाद विभाग हरकत में आया। निगम अधिकारियों की और से इमारत में नियमों के तहत न बनाए अवैध हिस्से को गिरा दिया गया। इस मामले संबंधी इरीगेशन विभाग और सरकारी तंत्र द्वारा लगातार नगर निगम कमिश्नर संदीप ऋषि और विधायक गुरप्रीत गोगी को गुमराह किया जा रहा था। लेकिन उसके बावजूद निगम कमिश्नर व विधायक गोगी की और से मामले की दोबारा से जांच करवाई गई। जांच में उक्त इमारत का काफी हिस्सा अवैध तरीके से बना होने की बात सामने आई। जिसके बाद कमिश्नर व विधायक द्वारा बिल्डिंग पर एक्शन ले लिया गया। हालाकि कार्रवाई के दौरान निगम की महिला इंस्पेक्टर मौके पर नहीं पहुंची। निगम मुलाजिमों का कहना था कि जरुरी काम के चलते उन्हें चंडीगढ़ जाना पड़ा। हालाकि इस कार्रवाई ने यह तो साबित कर दिया कि निगम में चाहे जितने मर्जी भ्रष्ट अधिकारी हो, लेकिन कई अधिकारी व राजनेता अपनी ड्युटी ईमानदारी से कर रहे हैं।
सड़क का हिस्सा भी मिलाया था बीच
जानकारी के अनुसार उक्त बाहुबली की और से सुए वाली तरफ इरीगेशन विभाग व सड़क का काफी हिस्सा अपनी जमीन में मिला लिया था। जबकि इसका खुलासा होने के बावजूद बाहुबली द्वारा धड़ल्ले से इमारत का निर्माण कराया जा रहा था। नगर निगम की और से सुए वाली साइड़ से ही बिल्डिंग का ज्यादा बनाया अवैध हिस्सा पीला पंजा चला गिरा दिया गया है।
इरीगेशन विभाग व सरकार तंत्र दे रहा था बाहुबली का साथ
जानकारी के अनुसार उक्त बाहुबली की और से इरीगेशन विभाग की करीब साढ़े 500 गज की करोड़ों रुपए की जमीन अपनी बिल्डिंग में मिला ली गई थी। इसका खुलासा होने के बावजूद इरीगेशन विभाग ने अपनी ही जमीन होने से इंकार कर दिया था। जबकि नगर निगम के अधिकारियों से लेकर कलर्क तक सभी मामले में गुमराह करते रहे। निगम कमिश्नर व विधायक गोगी द्वारा कई बार दस्तावेज मांगने के बावजूद नीचे सत्र के अधिकारी मामले को घूमाते रहे। लेकिन फिर विधायक द्वारा कमिश्नर के जरिए दोबारा से जांच कराई। कमिश्नर को जांच के दौरान इमारत में खामियां दिखी। जिसके बाद जेसीबी चला दी गई।