watch-tv

ग्रीन बेल्ट पर हुए अवैध कब्जे, निगम ने नहीं हटवाए, एनजीओ ने एनजीटी से की शिकायत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 21 नवंबर। मिड्‌ढा चौक रेलवे क्रॉसिंग से लेकर बस स्टैंड पुल तक नगर निगम की ग्रीन बेल्ट जमीन पर अवैध कब्जे कर लिए गए हैं। जिसके चलते करप्शन अगेंस्ट पंजाब इंडिया एनजीओ की और से इस संबंध में एनजीटी से लिखित में शिकायत की है। जिसमें आरोप लगाया गया है कि निगम की करोड़ों रुपए की ग्रीन बेल्ट की जमीन पर लोगों द्वारा अवैध कब्जे कर रखे हैं, लेकिन निगम द्वारा इन्हें छुड़वाया नहीं जा रहा। जिसके चलते एक के बाद एक कब्जे हो रहे हैं। इस संबंध में करप्शन अगेंस्ट पंजाब इंडिया एनजीओ के जनरल सेक्रेटरी सतपाल शर्मा ने बताया कि मिड्‌ढा चौक रेलवे क्रॉसिंग से लेकर बस स्टैंड पुल तक रेलवे लाइन के नजदीक नगर निगम की जमीन है। जिस पर पहले ग्रीन बेल्ट थी। लेकिन लोगों द्वारा इस जगह पर कब्जे करके घर बना लिए गए। सतपाल शर्मा का आरोप है कि यह जमीन करीब आठ हजार 500 गज की है। जिसकी कीमत कई सो करोड़ रुपए है। उनका आरोप है कि निगम अफसरों की आपसी सेटिंग के चलते ही अवैध निर्माण हटाए नहीं जा रहे।

2021 में खानापूर्ति के लिए की कार्रवाई
सतपाल शर्मा ने आरोप लगाया कि 2021 में नगर निगम की और से इन अवैध घरों पर कार्रवाई की। जिसके चलते कुछ घरों को गिरा दिया गया। लेकिन लोगों द्वारा जमीन छोड़ना तो दूर उल्ट निगम ने जो घर गिराए थे, वह दोबारा से बन गए। जबकि तीन साल बाद अब और निर्माण हो चुके हैं। लेकिन निगम अफसर सिर्फ आंखें बंद करके बैठे हैं।

कई बार लोग कर चुके शिकायतें
सतपाल शर्मा ने आरोप लगाया कि इलाके के लोग कई बार नगर निगम को शिकायतें कर चुके हैं। लेकिन अधिकारी कार्रवाई ही नहीं कर रहे। जबकि पंजाब सरकार और नगर निगम कमिश्नर इस मामले में चुपी साधे बैठे हैं। सतपाल शर्मा ने कहा कि इसी के चलते उनकी और से मामले संबंधी शिकायत दी है और इसमें सरकार की खराब कार्यप्रणाली के खिलाफ भी आवाज उठाई गई है।

Leave a Comment